script

भक्ति संध्या में प्रवचन, भजनों की दी प्रस्तुति

locationनागौरPublished: Nov 17, 2018 06:59:38 pm

Submitted by:

Dharmendra gaur

वार्षिकोत्सव पर संतों के प्रवचन

Ren News

Ren News

रेण. कस्बा लाखासागर तट स्थित नाथ संप्रदाय के योगीराज शिवनाथ बाबा के प्रांगण में बीती रात साढ़े 8 बजे 15 वेंं वार्षिकोत्सव पर संतों के प्रवचन सहित भक्ति संध्या हुई। मुख्य अतिथि अखिल रामस्नेही संप्रदाय दरियाव धाम के ट्रस्टी संत बस्तीराम शास्त्री व पीडब्ल्यूडी के पूर्व चीफ इंजीनियर रामामकिशन जींजा थे। शिवनाथ नवयुक मण्डल सेवा समिति के डीके घांची ने बताया कि भक्ति संध्या के आयोजक फौजी नैण सिंह, बंशीसिंह भाटी थे। भक्ति संध्या में संत सुखदेवराम कुचेरा, सेवादास महाराज शाहपुरा भीलवाड़ा, इमामुद्दीन मारवाड-मुण्डवा, रेण दादू संप्रदाय के श्रीराम शास्त्री, भंवरनाथ, मनोहर लुहार, जगदीश प्रसाद वैष्णव सारसंडा, रामनिवास सेन, संत कीमतराम , जगदीशराम खिंदास सहित संतजनों व कलाकारों ने प्रवचनों व भजनों की प्रस्तुतियंा दी। मुख्य अतिथि संत बस्तीराम शास्त्री ने कहा कि रामनाम बिना मनुष्य जीवन व्यर्थ है। नित्य दिन रामनाम जाप करने वाले मनुष्य अपने भवसागर को सरलता से पार कर जाते है।
भक्ति संध्या में दी प्रस्तुतियंा
भक्ति संध्या में गायक सुखदेवराम कुचेरा ने गणपति वंदना से भक्ति संध्या का शुभारंभ करते हुए ‘थाने नमो-नमो गुर दरिया, थारे शरणे किताके जीव तिरिया…,’ ‘अमृत निका कहे सब कोई, सुंदर कायों रो मत करजो अभिनाम…,’ गायक संत सेवादास शाहपुरा (भीलवाडा) ने ‘घर मंगलाचार गुरुसा बिन कौन जल पावे…,’ ‘संगत करिऐ निर्मल साद की म्हारी हेली…,’ ‘बजरंग बाला फेरु थारी माला…,’ ‘शिवनाथ धणी की महिमा भारी ध्यावे नर-नारी…,’ सहित भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान रेण व्यापार संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश बाना, रेण विकास समिति अध्यक्ष मोहन सिंह राजपुरोहित, देवकरण गुजर, डॉक्टर अनिल उपाध्याय, कैलाश सोनी, मंदिर पुजार श्याम नाथ, हजारी नाथ, चैनानाथ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजुद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो