scriptगायब प्रशासन, गड्ढों से भरा बाजार, जिम्मेदारों को अनहोनी का इंतजार | Disappearing administration, pothole market, waiting for unbearable responsibilities | Patrika News

गायब प्रशासन, गड्ढों से भरा बाजार, जिम्मेदारों को अनहोनी का इंतजार

locationनागौरPublished: Nov 01, 2018 10:51:59 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

दीपावली पर बाजारों को गड्ढ़ों से भर दिया

Nagaur patrika

Disappearing administration, pothole market, waiting for unbearable responsibilities

नागौर. दीपावली नजदीक आने के साथ बाजारों में बढ़ी हलचल के बीच सडक़ों पर हुए बड़े गड्ढों के कारण हादसे भी होने लगे हैं। विशेष पर्वों के दौरान व्यवस्था के तहत खर्च किए जाने वाली राशि से न बाजारों की सडक़ सुधारी गई, और न ही सडक़ों पर लाइनिंग हो पाई। इसके बाद भी प्रशासन की ओर से दीपावली के दौरान व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किए जाने दावे के गुरुवार को तार-तार होते नजर आए। शहर के गांधी चौक एवं सदर बाजार व तिगरी बाजार में पर पांच कदम पर लोगों का सामना गहरे गड्ढों से हो रहा है। इन मार्गों पर वाहन चालन तो दूर, पैदल राहगीरों तक का सफर करना मुश्किल होने लगा है। गत मंगलवार को सदर बाजार में ही दो बाइक सवारों की बाइक इन्हीं गड्ढों में जाने के कारण पलट गई थी। इसमें दोनों को ही चोटें आई। दुकानदारों का कहना है कि बाजारों में प्रत्येक वर्ष दीपावली के पूर्व सडक़ें दुरुस्त की जाती है, लेकिन इस बार की स्थिति बिलकुल अलग है। इस वर्ष ऐन दीपावली सरीखे महापर्व पर बाजार की पूरी सडक़ों को गड्ढ़ों से भर दिया गया है। इसकी वजह से लोगों को अत्याधिक परेशानी होने लगी है, विशेषकर महिलाओं एवं छोटे बच्चों के लिए ऐसे खतरनाक बन चुके रास्तों पर सफर करने से अनहेानी की आशंकाएं सताने लगी है। प्रावधानों को तोडकऱ विकास कार्यों की आड़ में पूरे बाजार के मार्गों को प्रशासनिक अधिकारियों की बेपरवाही ने गड्ढों से भर दिया है। इसी कारण बाजार में उड़ते धूल के गुबार में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। ऐसा नहीं है कि प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन इसके बाद भी हालात गंभीर होने से स्पष्ट है कि हर जगह गड़बड़झाला है।

ट्रेंडिंग वीडियो