नागौर

साधारण सभा में कॉलेज के चहुंमुखी विकास पर चर्चा

4 पीढियों ने एक साथ बैठकर किया मंथन, पूर्व विद्यार्थियों ने कॉलेज के सर्वांगीण विकास में सहयोग का दिलाया भरोसा

नागौरSep 30, 2019 / 07:25 pm

Suresh Vyas

Didwana News

डीडवाना. शहर के बांगड़ राजकीय महाविद्यालय में पूर्व विद्यार्थियों की पंजीकृत संस्था पूर्व विद्यार्थी परिषद समिति की साधारण सभा की बैठक में 4 पीढियों का प्रतिनिधित्व करते हुए 25 पूर्व विद्यार्थियों ने सहभागिता की। संरक्षक प्रेम सिंह चौधरी ने उच्च शिक्षा के नवीन आयाम और नवाचार पर चर्चा करते हुए डिजिटल दुनियां के दौर में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के समक्ष नई चुनौतियों से निपटने के लिए ज्ञान का अद्यतन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे स्वयं 1961 में महाविद्यालय से पहले स्नातक बैच के विद्यार्थी रहे। समिति के अध्यक्ष आईदान राम रेवाड़ ने महाविद्यालय की मारवाड़ में प्रतिष्ठा को उल्लेखित करते हुए विद्यार्थियों को अधिकाधिक कक्षाओं की ओर अध्ययन के लिए प्रेरित करने की बात कही। पूर्व प्राचार्य डॉ. चन्द्र प्रकाश गौड़ जी.एस. मित्तल, डॉ. एन.आर.ढाका ने भी नैक मूल्यांकन के दौरान कॉलेज के एल्युमनिज को प्रशंसनीय बताया। पूर्व में विद्यार्थी रहे डॉ. जहांगीर रहमान कुरैशी, डॉ. अरूण व्यास, चैनाराम महलां व अविनाश अग्रवाल ने कहा कि बांगड़ महाविद्यालय में अध्ययन करने के बदोलत ही वो आज कॉलेज शिक्षा में शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे है। इस मौके पर बजरंग लाल शर्मा, सलीम खान पठान, नरेन्द्र सिंह मोहनोत, बालकृष्ण मित्तल, शिवराज कड़वा, डॉ. भूराराम सींवर, डॉ. रवि चौधरी, नासिर कुरैशी, एडवोकेट मुस्ताख खां छोटी छापरी सहित अन्य मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.