scriptप्रशासन की अनसुनी पर फूटा छात्रों का आक्रोश | Disgruntled students anger over administration | Patrika News

प्रशासन की अनसुनी पर फूटा छात्रों का आक्रोश

locationनागौरPublished: Jan 13, 2018 12:19:21 am

Submitted by:

Dharmendra gaur

खजवाना तिराहा पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन…

Kuchera

कुचेरा. खजवाना तिराहा पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते छात्र नेता व युवा।

कुचेरा. जिला मुख्यालय स्थित बीआर मिर्धा महाविद्यालय में अतिक्रमण सहित सात सूत्री मांगों को लेकर नागौर में धरने व भूख हड़ताल पर बैठे छात्रा नेताओं की जिला प्रशासन द्वारा सुनवाई नहीं करने पर छात्र आन्दोलन को समर्थन देते हुए कस्बे के छात्र नेताओं व युवा वर्ग का शुक्रवार को आक्रोश फूट पड़ा। नागौर में भूख हड़ताल पर बैठे एन एसयूआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र डूकिया सहित करीब एक दर्जन छात्र नेताओं के समर्थन में खजवाना तिराहे पर युवा नेता महिपाल महिया की अगवानी में टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा छात्रों की मांगें नहीं मानने पर नारेबाजी की गई। इस मौके पर आसीफ शेर अली खां, मौसीन, प्रेमसुख मारूका, छात्र नेता सुरेन्द्र महिया, रघुवीर, पवन जैन, भरत शर्मा, रामस्वरूप सेवदा, मनमोहन, रवि खोजा, डिम्पल शर्मा, धीरू चौधरी, मेहबूब, धीरज आचार्य, राजेश टाक, विक्रम, फिरोज, उगमाराम, सूर्यवीर, गणपत, नरेन्द्र, रवि जांगिड़, नरेश सांखला, सोहन भडाणा, कैलाश पालड़ी, रामस्वरूप भाटी, रामचन्द्र महिया, रामेश्वर मिर्धा सहित कई छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर छात्र नेताओं ने कहा कि शीघ्र मांगें नहीं मानी गई तो आन्दोलन तेज किया जाएगा।

वाहनों के काटे चालान, राजस्व वसूला
मौलासर. सडक़ सुरक्षा अभियान के तहत मौलासर थाना पुलिस की ओर से शुक्रवार को नाकाबंदी कर वाहनों के चालान काटे। थाना अधिकारी शम्भू्सिंह शेखावत ने बताया कि मेगा हाइवे के किचक फांटा व रसीदपुरा तीराहें पर नाकाबंदी कर हेलमेट व सीटबेल्ट नही लगाने व बिना नम्बरी वाहनों की जांच की तथा उनके चालान काटकर राजस्व वसूला गया। नियमो की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 30 वाहन चालकों के चालान काटकर 4 हजार 500 रुपए जुमाना वसूल किया गया।
दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
गोटन. पुलिस की ओर से गठित जिला मानव तस्करी यूनिट ने शुक्रवार को कस्बे के एक होटल व मिठाई की दुकान पर काम कर रहे दो बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया। गोटन पुलिस थाना में होटल मालिक व दुकान संचालक के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। थानाधिकारी भारत रावत के अनुसार यूनिट के प्रभारी देवकरण, एचसी पोकरराम व ओमप्रकाश ने कस्बे के होटल दीप पैलेस की अक्समात जांच की। वहां एक बालक काम करता मिला जिसे आजाद करवाया तथा आरोपित होटल संचालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया। इसी प्रकार ज्योति स्वीट की दुकान की जांच में एक बालक श्रम करता मिला। मुक्त करवा कर आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो