scriptबिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर असंतोष | Dissatisfaction with electric smart meter | Patrika News

बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर असंतोष

locationनागौरPublished: Jul 20, 2021 08:57:23 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

बिजली के स्मार्ट पर रोक लगाने की मांग

Dissatisfaction with electric smart meter

Nagaur. Discoms now protest against the installation of smart meters of electricity in homes

नागौर. शहर में इन दिनों बिजली उपभोक्ताओं के घरों में लग रहे स्मार्ट मीटर को लेकर अब विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। कोविड के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से अभी कइयों के रोजगार का मामला भी ठप पड़ा हुआ है। अभी तक लोगों जीवन निर्वहन का जरिया पटरी पर नहीं लौट पाया है। अब इसमें स्मार्ट मीटर के चलते लोगों के बिजली यूनिट की बढ़ती तेज रफ्तार से डिस्कॉम के आने वाले बिलों को लेकर अभी से डर की स्थिति बन गई है। लोगों का कहना है कि यह मीटर पूर्व में लगे मीटर की तुलना में अत्याधिक तेजी से चल रहे हैं। इस संबंध में भाजपा शहर मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद सोनी ने कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी से मुलाकात की। सोनी ने लिखित रूप से अवगत कराया कि विधुत विभाग द्वारा जो स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं यह मीटर पुराने मीटरों की तुलना में अत्यधिक तेज गति से चल रहे हैं। राज्य में विद्युत दर पहले से ही अन्य राज्यों की तुलना में कई गुना ज्यादा है इसके बाद विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का तेज गति से चलना जनता के आर्थिक बजट को बिगाड़ के रख रहा है। कोरोना महामारी के कारण आम जनता की आर्थिक स्थिति पहले से ही बिगड़ी हुई है। सोनी ने स्मार्ट मीटर के कार्य को तुरंत रुकवा कर आम जनता को राहत प्रदान करने की मांग की।
जल शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम
नागौर. कृषि विज्ञान केन्द्र अठियासन की ओर से जल शक्ति अभियान के तहत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ग्राम हिरणखुरी में किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष गोपीचंद सिंह व शस्य वैज्ञानिक हरिराम चौधरी ने जल संरक्षण की विभिन्न विधियों के माध्यम से जल बचत करने के बारे में समझाया। बूंद-बूंद सिंचाई व पोषक तत्व प्रबंधन पर बिंदुवत प्रकाश डालने के साथ बताया कि भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है। अभियान के तहत इसकी जानकारी दिए जाने के साथ ही प्रत्येक को इसमें शामिल करना है। ताकी पेयजल की उपलब्धता सभी को सुलभ हो सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो