नागौर

नागौर जिले में पहली बार यहां हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता

राजस्थान पत्रिका की मीडिया पार्टनशिप में होगा आयोजन, जिला स्तरीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता आज

नागौरNov 11, 2017 / 11:35 am

Devendra Singh

District level competition for the first time in Nagaur district

नागौर. जिला मुख्यालय स्थित मदरसा एचबीजेड मुल्तानी चिल्ड्रन्स स्कूल लौहारपुरा के खेल मैदान में राजस्थान मदरसा बोर्ड की ओर से आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को सुबह आठ बजे जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मोहम्मद अय्यूब करेंगे। राजस्थान पत्रिका की मीडिया पार्टनरशिप में जिले में पहली बार आयोजित मदरस खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियों को शुक्रवार को अंतिम रूप दिया गया। राजस्थान मदरसा बोर्ड के सदस्य अब्दुल राशिद ने बताया कि मदरसों में अध्ययनरत बच्चों को मुख्य धारा से जोडऩे व खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मदरसा बोर्ड की चेयरमैन मेहरूनिशा टाक के निर्देशानुसार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में कक्षा ३ से ८ तक की 35 टीमों के 165 प्रतिभागी कबड्डी, रस्साकशी एवं मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विजेता एवं उप विजेता टीमों के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया जाएगा। अन्य सभी टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता की तैयारियों शुक्रवार शाम तक पूरी कर ली गई थी। इतना ही नहीं इससे पहले कई अभ्यास मैच भी करवाए गए। प्रतियोगिता को लेकर प्रतिभागियों में उत्साह देखने को मिला
देर रात टीमें पहुंची नागौर
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें शुक्रवार शाम को नागौर पहुंची। इनमें से कई टीमें देर रात्रि में नागौर पहुंची। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजस्थान मदरसा बोर्ड के सदस्य सलीम सिलावट, अल्पसंख्यक विभाग के बशीर खान, मदरसा बोर्ड के जिला संयोजक लाडनंू चीफ शहर काजी मोहम्मद अय्यूब, सह संयोजक सैयद अजीज अली, खुर्शीद मुबारक, हमीद कुरैशी, मोहम्म्द फारूख, शमशेर कयामखानी, फरजाना बानों, सैय्यद सीमा बानों, अंजार आलम, शकील मुल्तानी सहित शिक्षा व मदरसा पैराटीचर का सहयोग रहा।
यह रहेंगे मौजूद
समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी, नागौर विधायक हबीबुर्रहमान, नगर परिषद सभापति के कृपाराम सोलंकी, एसडीएम परसाराम टाक जायल विधायक मंजू बाघमार, भाजपा जिला अध्यक्ष रामचन्द्र उत्ता, नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी सहित अनेक अधिकारी व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

Home / Nagaur / नागौर जिले में पहली बार यहां हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.