scriptमतदान केन्द्रों पर दीप जलाकर मनाई बूथ दिवाली | Diwali burnt by lamp lighting at polling booths | Patrika News

मतदान केन्द्रों पर दीप जलाकर मनाई बूथ दिवाली

locationनागौरPublished: Nov 06, 2018 05:01:29 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

ग्रामीणों को किया मतदान करने के लिए प्रेरित

khinwsar news

मतदान केन्द्रों पर दीप जलाकर मनाई बूथ दिवाली

खींवसर. आगामी सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सोमवार शाम विधानसभा क्षेत्र के 110 बूथों पर बूथ दिवाली मनाई गई। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी सहित अन्य कार्मिक मतदाताओं को बूथ पर लाकर मोमबत्तियां जलाकर बूथ दिवाली मनाई। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर सभी कार्मिकों ने ग्राम पंचायत की एक-एक आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र पर मोमबत्तियां एवं दीपक जलाकर ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करने के साथ शपथ भी दिलवाई। ग्राम पंचायत कांटिया में विकास अधिकारी कुन्दनमल दवे की मौजूदगी में बूथ दीवाली मनाई गई। इस दौरान ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी जेठाराम गोदारा, ग्राम विकास अधिकारी भंवराराम गोदारा सहित कई जने मौजूद थे। इसी तरह ग्राम पंचायत नारवा कला में भी बूथ दीवाली मनाई गई। इस दौरान विकास अधिकारी कुन्दनमल दवे, बीएलओ देवकरण सियाग, रामदीन सियाग, रोजगार सहायक रामेश्वरलाल गोदारा, सरपंच सेवाराम सहित कई जने मौजूद थे। इस दौरान रंगोली बनाने के साथ मतदान की शपथ दिलाई गई। नागड़ी के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित बूथ दीवाली में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मांगीलाल हटिला, बीएलओ सुगनाराम, मांगीलाल कड़ेला, अचलाराम, रणजीत हटिला सहित कई जने मौजूद थे। उधर, ग्राम पंचायत टांकला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित बूथ पर दीपोत्सव कर बूथ दीवाली मनाई गई। मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाया गया। इस दौरान सरपंच गिरधारीराम, ग्राम विकास अधिकारी चैनसिंह मीणा, बीएलओ परसाराम कसवा, मांगीलाल मेघवाल, रामलाल जाजड़ा, बलदेवराम प्रजापत, सलीम तेली, मनीष मेघवाल, सम्पत जाजड़ा, टीकुराम मेघवाल सहित कई जनों ने भाग लिया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत खींवसर के बूथ संख्या 129 व 130 में बूथ दीवाली मनाई गई। इस दौरान सुपरवाइजर महेन्द्रसिंह खिडिय़ा, बीएलओ धर्मराज, डूंगरराम निर्मल सहित कई जनों ने भाग लिया। इसी प्रकार दांतीणा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी बूथ दीवाली मनाई गई। इस दौरान प्रधानाचार्य सुभाषचन्द्र, सुपरवाइजर जगदीशराम, बीएलओ भंवरलाल कटारिया ने ग्रामीणों को शपथ दिलाई। ग्राम शिलगांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को बीएलओ भंवराराम ईनाणियां, प्रधानाध्यापक हनुमानराम, नेनाराम, भंवराराम के नेतृत्व में बूथ दीपावली मनाई गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो