script

डीजे बजाएंगे न मृत्युभोज करेंगे

locationनागौरPublished: Dec 17, 2018 07:11:24 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

https://www.patrika.com/nagaur-news/

Tarnau

डीजे बजाएंगे न मृत्युभोज करेंगे

तरनाऊ. गांवों में लोगों के शिक्षित होने के साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ भी आवाज बुलंद होने लगी है। जायल तहसील के ईग्यार गांव में रविवार को हुई मेघवाल समाज की बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ कई अहम निर्णय किए गए। बैठक में शादी-विवाह में डीजे बजाने पर प्रतिबंद लगाने के साथ ही मृत्युभोज पर भी रोक लगाई गई है। समाज ने मृत्युभोज नहीं करने तथा मृत्युभोज पर किसी प्रकार का लेन-देन करने पर रोक लगा दी है। बैठक में यह भी फैसला किया गया कि चुनाव के दौरान गांव में शराब व रुपए नहीं लिये जाए और शराब व रुपए की मनुहार करने वाली पार्टी का बहिष्कार किया जाए। इस दौरान समाज के मौजिज लोगों की मौजूदगी में लोगों ने स्टाम्प पर लिखकर निर्णय की पालना करने की शपथ ली। निर्णय की पालन नहीं करने पर समाज की ओर से दण्डित किया जाएगा।
पिछड़े समाज को आगे लाने की पहल
इस मौके पर अध्यापक राधाकिशन कहा कि मेघवाल समाज शराब व फिजुल खर्ची के कारण अन्य समाजों की तुलना में बहुत पीछे रह गया है। पहले समाज में अनपढ लोग ज्यादा होने के कारण इन रूढिवादी कुरीतियों का पालन करने से उन पर आर्थिक भार बढता गया। अब युवाओं के शिक्षित होने से समाज में व्याप्त कुरूतियों का विरोध शुरू हो गया है। यह समाज की प्रगति के लिए अच्छी पहल है। इस मौके पर हेमराज बुगालिया डालाराम, सीताराम, शंकराराम, खेताराम, ऐकाराम, नारायणराम, हरजीराम, सुण्डाराम, रामेश्वरलाल, हुकमाराम, पेमाराम, भोलाराम, दुलाराम, हरीराम, रतनाराम, गणेशराम, धुलाराम सहित समाज के लोग उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो