scriptमेड़ता सिटी से मेड़ता रोड के बीच डीएमयू सेवा फिर शुरू | DMU service resumes between Merta City and Merta Road | Patrika News

मेड़ता सिटी से मेड़ता रोड के बीच डीएमयू सेवा फिर शुरू

locationनागौरPublished: Oct 28, 2021 06:38:44 pm

Submitted by:

Suresh Vyas

इधर… यात्रियों की सुविधा के लिए 8 जोड़ी रेल सेवाओं में बढ़ाए डिब्बे

मेड़ता सिटी. डीएमयू ट्रेन।

मेड़ता सिटी. डीएमयू ट्रेन।

मेड़ता सिटी. जोधपुर मंडल ने मेड़ता सिटी से मेड़ता रोड के बीच 2 जोड़ी स्पेशल रेल सेवा (डीएमयू) का संचालन बुधवार से फिर बहाल करते हुए रेल यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान की है। लंबे समय से बंद डीएमयू सेवा फिर शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को मेड़ता सिटी से मेड़ता रोड पहुंच कर अन्य बड़े शहरों के लिए ट्रेन पकडऩे और अन्य बड़े शहरों से मेड़ता रोड स्टेशन पर उतर कर मेड़ता सिटी पहुंचने में आसानी होगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04872 मेड़ता रोड से मेड़ता सिटी स्पेशल रेल सेवा मेड़ता रोड स्टेशन से बुधवार सुबह 5.50 बजे प्रस्थान कर 6.55 बजे मेड़ता सिटी पहुंची। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04871 मेड़ता सिटी से मेड़ता रोड स्पेशल रेलसेवा सुबह 7.05 बजे मेड़ता सिटी से प्रस्थान कर 8.10 बजे मेड़ता रोड पहुंची। गाड़ी संख्या 04884 मेड़ता रोड से मेड़ता सिटी स्पेशल रेल सेवा मेड़ता रोड स्टेशन से शाम 6.20 बजे प्रस्थान कर शाम 7.25 बजे मेड़ता सिटी पहुंची। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04883 मेड़ता सिटी-मेडता रोड स्पेशल रेलसेवा शाम 7.35 बजे मेड़ता सिटी से प्रस्थान कर 8.40 बजे मेड़ता रोड पहुंची। रेलवे की तरफ से दीपावली त्योहार पर अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 8 स्पेशल ट्रेनों में डिब्बों की संख्या अस्थाई रूप से बढ़ाई जा रही है। जिससे त्योहारी सीजन में यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 02901/02902 बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल में बान्द्रा टर्मिनस से 30 अक्टूबर से 18 नवंबर तक एवं उदयपुर से 31 अक्टूबर से 19 नवंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 09263/09264 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल में पोरबंदर से 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 1 नवंबर से 8 नवंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09269/09270 पोरबंदर-मुज्जफरपुर-पोरबंदर स्पेशल, गाड़ी संख्या 09233/09234, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल, गाड़ी संख्या 02965/02966 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल, गाड़ी संख्या 02949/02950 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला- बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल, गाड़ी संख्या 09027/09028 बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल व गाड़ी संख्या 09229/09230 मुम्बई सेंट्रल-हिसार-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन में त्यौहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त डिब्बों की व्यवस्था की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो