script‘आमजन के कार्य तत्परता से करें’ | 'Do the job of the general public' | Patrika News

‘आमजन के कार्य तत्परता से करें’

locationनागौरPublished: Jan 01, 2019 11:37:59 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

https://www.patrika.com/nagaur-news/

nagaur news

‘आमजन के कार्य तत्परता से करें’

नागौर. जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि आमजन के कार्य तत्परता के साथ करें, यदि कोई कार्य राजकीय नियमों में नहीं होता हो तो उसे तत्काल लौटाते हुए संबंधित व्यक्ति को यह बता दें कि उनके द्वारा बताया कार्य नहीं हो सकता है। कार्यालय में आने वाले सभी आमजन को पूर्ण संतुष्ट करने का प्रयास अधिकारियों द्वारा किया जाना चाहिए। यादव मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों तथा पानी-बिजली की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो कार्य जिला स्तर पर नहीं हो सकते हों, उन कार्यों को करवाने के लिए राज्य सरकार से इजाजत की जरूरत हो तो ऐसे प्रकरण बनाकर जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत किए जाएं, जिससे ऐसे प्रकरणों पर राज्य सरकार स्तर पर आवश्यक अनुमति लेकर जनहित के कार्य शीघ्रता से किए जा सके। कलक्टर ने कहा कि सभी विकास अधिकारी सुनिश्चित कर लें कि उनकी पंचायत समिति क्षेत्र में आने वाले सभी राजस्व गांव में मनरेगा के कार्य प्रारंभ हो जाए और प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक कार्य मनरेगा के तहत होना चाहिए, जिसे लोगों को रोजगार मिल सके। सरकार की भी मंशा है कि आमजन को रोजगार उपलब्ध हो। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले की विभिन्न पंचायत समिति क्षेत्र में चल रहे मनरेगा के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण करें तथा श्रमिकों से बातचीत कर यह सुनिश्चित करें कि उन्हें कार्यस्थल पर दी जाने वाली सभी सुविधाएं मिल रही हैं व मनेरगा श्रमिक को समय पर भुगतान हो, यह भी सुनिश्चित करें। कलक्टर ने सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनकी पंचायत समिति क्षेत्र में सांसद व विधायक कोष से जो विकास कार्य हो रहे हैं उन सभी कार्यों की वस्तुस्थिति संबंधित सांसद व विधायक को अवगत कराते रहें। साथ ही सभी कार्य निश्चित समय में हो जाएं। इसके लिए विकास अधिकारी सप्ताह में एक दिन अपने क्षेत्र में सांसद व विधायक कोष से होने वाले कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इन कार्यों के साथ ही अन्य कार्यों की यूसी व सीसी प्रमाण पत्र भी तत्काल जिला परिषद को भेजेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो