पेशी पर मत भेजो शूटर, जरुरत होगी तो हम बता देंगे’
नागौरPublished: Mar 13, 2023 09:53:40 pm
-सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी हत्याकाण्ड - तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर दीपक उर्फ दीप्ति, अक्षय उर्फ सचिन और अनूप दावा की अगली सुनवाई बुधवार को, सुरक्षा का हवाला देते हुए नागौर जेल ने फिर तिहाड़ को भेजा खत, कहा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करवाएं सुनवाई, अदालत दे चुकी आदेश, पेश करना जरूरी होगा तो हम बता देंगे


सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में बंद आरोपियों की नागौर अदालत में कराई जा रही पेशी पर उलझन अभी बनी हुई है।
एक्सपोज संदीप पाण्डेय नागौर. सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में बंद आरोपियों की नागौर अदालत में कराई जा रही पेशी पर उलझन अभी बनी हुई है। अदालती आदेश के बाद भी शूटर अक्षय उर्फ सचिन को दो बार नागौर की अदालत में पेश किया जा चुका है। 15 मार्च को इनकी फिर पेशी है। उन्हें बार-बार अनाश्यक रूप से पेश करने पर नागौर जेल की ओर से तिहाड़ के उच्च अधिकारियों को फिर पत्र भेजा गया है। देखना है कि इस बार भी इस पर अमल होता है या नहीं।