बच्चों व अभिभावकों के लिए चिंता का कारण बना परीक्षा का समयबढते तापमान व गर्मी के बावजूद पांचवीं और आठवीं बोर्ड का समय दोपहर दो बजे से रहने से बच्चों व अभिभावकों को चिंता सताने लगी है। अभिभावकों का कहना है कि गर्मी के हालात झुलसा देने वाले बन रहे हैं। दोपहर के समय तो घर से निकलना भी दुभर हो रहा है। लेकिन 8 वीं और 5 वीं बोर्ड परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से रखा गया है। कई स्कूलों के परीक्षा केन्द्र भी 2 से 5 किमी तक दूर है। ऐसे में दोपहर के समय बोर्ड परीक्षार्थियों को तपती दुपहरी में दुपहिया व छोटे वाहनों से परीक्षा केन्द्र पहुंचाने व वापस लाने के लिए अभिभावकों को परेशान होना पड़ रहा है। तपती दुपहरी में परीक्षार्थियों के लिए तापघात का खतरा बढ़ गया है।
खेजड़ी से गिरने पर किसान की मौत
कुचेरा. क्षेत्र के बच्छवारी गांव में सोमवार को खेजड़ी से गिरने पर एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। बच्छवारी सरपंच रामसिंवरी पाण्डर ने बताया कि बच्छवारी निवासी जस्साराम ( 50) पुत्र रामदीन जाट खेजड़ी छंगाई कर रहा था। सोमवार दोपहर में खेजड़़ी से गिरने पर उसकी मौत हो गई। कुचेरा थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल जगदीश राम पंवार ने बताया कि जस्साराम को बेहोशी की हालत में शहर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।