नागौर

टे्लर-डंपर की भिड़ंत में जिंदा जला चालक

बग्गड़ गांव के पास शुक्रवार तडक़े ट्रेलर और डंपर में भिड़ंत

नागौरSep 13, 2019 / 07:19 pm

Suresh Vyas

Merta News

मेड़तासिटी. लाम्पोलाई-डेगाना हाई-वे पर बग्गड़ गांव के पास शुक्रवार तडक़े ट्रेलर और डंपर में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। जिससे ट्रेलर चालक जिंदा जल गया। जानकारी अनुसार अवैध बजरी से भरे डंपर और गेहंू से भरे ट्रेलर की एनएच 458 बग्गड़ गांव के पास आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की बीच हुई भिड़ंत से ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। जिससे ट्रेलर चालक धातुल पुलिस थाने के भिनाय निवासी महादेव पुत्र सादुलाल गुर्जर की जिंदा जलने से मौत हो गई। अवैध बजरी से भरे डंपर का ड्राइवर, खलासी एवं ट्रेलर का खलासी मौके से फरार हो गया। चालक के शव की स्थिति को देखते हुए मौके पर ही मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। पादूकलां पुलिस ने शव परिजनों के सुपर्द कर मामले की जांच शुरू की।

ओवरलोड वाहनों के विरोध में लगाया जाम
रियांबड़ी. उपखंड मुख्यालय से ओवरलोडेड बजरी से भरे जा रहे वाहनों के विरोध में ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ रियांबड़ी ने जसनगर चोराहे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करते जिला कलक्टर को ज्ञापन भेजा। कुछ देर लगे इस जाम के चलते वाहनों की मौके पर कतार लग गई। उपखंड अधिकारी ने ज्ञापन लेकर समझाइश वार्ता कर जाम खुलवाया। ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ तहसील अध्यक्ष चेनाराम माली ने बताया कि लीजधारकों और अवैध बजरी खननकर्ताओं के यहां से गुजरने वाले डंपरों, टे्रलरों और भारी वाहनों में प्रतिदिन 40से50 टन तक बजरी का परिवहन किया जा रहा है। जो कि पूर्ण रूप से अवैध है। इस संबंध में उपखंड अधिकारी रियांबड़ी व थानाधिकारी पादूकलां व थांवला को बार-बार ज्ञापन सेे अवगत करवाए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते आए दिन आबादी क्षेत्र में दुर्घटनाएं हो रही है। कभी गोवंश को कुचला जा रहा है तो कई व्यापारी हादसे का शिकार हो रहे है। जानकारी के अनुसार कोड, आलनियावास क्षेत्र, जसनगर तिराहा, रोहिसा मार्ग, पंचायत समिति तिराहा से गुजरने वाले ओवरलोड बजरी के वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। ग्रामीणों की इस मांग पर ज्ञापन लेने पहुंचें उपखंड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा को अध्यक्ष चेनाराम माली, रमेश भाटी, प्रकाश भाटी, कालूराम माली, मनोहर सरपटा आदि ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए लीजधारकों के यहां से निकलने वाले बजरी के डंपरों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं आवार घूमते जानवरों को स्थानीय गोशाला में डलवाकर आमजन को राहत प्रदान करने की मांग की है। इस पर उपखंड अधिकारी आगामी दो दिवस में कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जसनगर मार्ग पर अवरुद्ध मार्ग को खोला जा सका।

Home / Nagaur / टे्लर-डंपर की भिड़ंत में जिंदा जला चालक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.