रेलवे की गति शक्ति योजना को गति देने के उद्देश्य से जोधपुर मंडल ने सबसे पहले इस दिशा में पहल करते हुए अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड को मूंडवा में कार्गो टर्मिनल स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की है। बुधवार को डीआरएम ने रेलवे और अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में टर्मिनल निर्माण की विधिवत पूजा-अर्चना से शिलान्यास किया।
इस दौरान डीआरएम को जानकारी दी गई कि कंपनी द्वारा 2 अक्टूबर 2022 तक इस नए गति शक्ति टर्मिनल का निर्माण पूरा करवा लिया जाएगा। उल्लेखनीय कि मूंडवा में अम्बुजा सीमेंट वृहद सीमेंट प्लांट स्थापित है।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि देश की प्रसिद्ध अंबुजा सीमेंट लिमिटेड द्वारा इस नए साइडिंग का निर्माण कार्य से सीमेंट और क्लिंकर का लदान किया जाएगा। इसके साथ ही स्थापित होने वाले इस नए कार्गो टर्मिनल पर पेट कॉक व कोयले की आवक का यातायात भी रेलवे को प्राप्त होगा।
इस अवसर पर रेलवे के वरिष्ठ मंडल अभियंता मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत मीणा, अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड की ओर वाइस प्रेसिडेंट एंड लॉजिस्टिक हेड (नार्थ वेस्ट) डॉ. सुंदर लाल सैनी, मारवाड़ यूनिट हेड हेमंत राठौड़ व प्रबंधक संजीव काला उपस्थित थे।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि देश की प्रसिद्ध अंबुजा सीमेंट लिमिटेड द्वारा इस नए साइडिंग का निर्माण कार्य से सीमेंट और क्लिंकर का लदान किया जाएगा। इसके साथ ही स्थापित होने वाले इस नए कार्गो टर्मिनल पर पेट कॉक व कोयले की आवक का यातायात भी रेलवे को प्राप्त होगा।
इस अवसर पर रेलवे के वरिष्ठ मंडल अभियंता मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत मीणा, अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड की ओर वाइस प्रेसिडेंट एंड लॉजिस्टिक हेड (नार्थ वेस्ट) डॉ. सुंदर लाल सैनी, मारवाड़ यूनिट हेड हेमंत राठौड़ व प्रबंधक संजीव काला उपस्थित थे।
लदान से बढ़ेगा रेलवे का राजस्व कंपनी द्वारा इसके तहत सीमेंट निर्माण के लिए कच्चा उत्पाद मंगवाया जाएगा। इसके अंतर्गत पहली बार मारवाड़ मूंडवा में अंबुजा सीमेंट द्वारा जल्द से जल्द इस साइडिंग का निर्माण कर लदान वितरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिससे रेलवे को अतिरिक्त आय अर्जित होगी। उल्लखनीय है कि दिसंबर 2021 में जीसीटी नीति के शुरू होने के पश्चात जोधपुर मंडल पर इस दिशा में तेजी से कार्य किया गया ।
डीआरएम ने मूंडवा स्टेशन पर यात्री सुविधाएं जांची डीआरएम गीतिका पांडेय ने बुधवार को जोधपुर मंडल के मारवाड़ मूंडवा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और उनके उन्नयन और अनुरक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने स्टेशन के बाहर पार्किंग क्षेत्र को विकसित करने के साथ स्टेशन क्षेत्र में सघन पौधरोपण की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर साफ सफाई के उचित बंदोबस्त करने के निर्देश दिए और संरक्षा और सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच की।