पहले बंजर था, अब तो हर जगह पेड़ नजर आने लगे यहां
Nagaur. पेड़ ही मानव जीवन का आधार हैं-कलक्टर
-200 पौधों को लगाकर समझाई पर्यावरण में इनकी महत्ता
नागौर
Updated: July 31, 2021 09:57:46 pm
नागौर. पशुपालन विभाग की ओर से वृषभ पालन केन्द्र में महावीर इंटरनेशनल के सहयोग से पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कलक्टर जितेन्द्र सोनी के पौधरोपण से हुई। इस दौरन कलक्टर सोनी ने पौधरोपण की महत्ता समझाने के साथ इसे लगाने के बाद इसके विकसित होने तक सार-संभाल पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पेड़ों ने ऑक्सीजन की महत्ता समझा दी। सभापति मीतू बोथरा ने भी पेड़ों की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस दौरान 200 पौधों को लगाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यावरण प्रेमी हिम्मताराम भांभू ने की। भांभू ने पर्यावरण से जुड़े पहलुओं पर चर्चा के साथ पशुधन सहायक ओमप्रकाश एवं शंकरदेवड़ा व परसाराम की पर्यावरण के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों की सराहना की। पौधों की देखभाल का जिम्मा विभाग के ही सुखदेव चौधरी, रमेश पूनिया एवं हरिराम को सौंपा गया। संयुक्त निदेशक जगदीश बरबड़ ने बताया कि इसमें अभी 300 पौधे और लगाए जाएंगे। आयुक्त श्रवणराम चौधरी, डॉ. सुरेन्द्र, डॉ. अनिल वैष्णव, डॉ. मो. अयूब, डॉ. मनोज गोदारा, डॉ. शंकर पूनिया, डॉ. तोषनीवाल, डॉ. सिसोदिया, जानाराम फिड़ोदा, महावीर इंटरनेशनल के अनिल बांठिया, अध्यक्ष गौतम कोठारी, सचिव राजेश रावल,पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र गोयल,नरेंद्र संखलेचा,प्रीतम छिमू ललवानी, उपाध्यक्ष राजकुमार मच्छी,पंकज नाहटा,महेंद्र सिंह भाटी,भगवानाराम धारणिया आदि मौजूद थे।

Nagaur. Collector Jitendra Soni and others while planting saplings in the Taurus rearing center of Animal Husbandry Department
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
