scriptबच्चों को शिक्षित कर बनाएं सभ्य नागरिक | Educate children and make decent citizens | Patrika News

बच्चों को शिक्षित कर बनाएं सभ्य नागरिक

locationनागौरPublished: Aug 30, 2019 07:11:05 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

कुचेरा. चौलियास गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को डेगाना के पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा ने नवनिर्मित सरस्वती मन्दिर का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस मौके पर मिर्धा ने कहा कि विद्यालय सरस्वती के मन्दिर हौ, यहां बच्चों को तरशकर हीरा बनाया जाता है। शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें शिक्षित व सभ्य नागरिक बनाएं।

nagaur

बच्चों को शिक्षित कर बनाएं सभ्य नागरिक

कुचेरा. शिक्षक रामनिवास चौयल ने बताया कि विद्यालय में पूर्व उपसरपंच रामनिवास ने 1.51 लाख रुपए खर्च कर सरस्वती मन्दिर बनवाया है। इस मौके पर पूर्व विधायक मिर्धा ने डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा की ओर से घोषणा करते हुए विद्यालय में बारहवीं बोर्ड परीक्षा का सेंटर खुलवाने व खेलकूद विकास में योगदान की घोषणा की। मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी गोवर्धनराम डूडी ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा केंद्र के लिए कार्यवाही कर पत्रावली भेजने की बात कही। संस्था प्रधान राजाराम लखारा, हरसुखराम मण्डा , सुमन चौधरी, आदित्य कुमार, रामस्वरूप शर्मा, बनवारी लाल जांगिड़, रामनिवास बिश्रोई, गेनाराम कारेल, तेजाराम, रामनिवास चौयल, हरदेवराम, जगदीश प्रसाद, फिरोजखान, आनन्द कुमार, मनफूल खान, कैलाश सहित स्टाफ व ग्रामीणों ने पूर्व विधायक मिर्धा व भामाशाह रामनिवास का अभिनन्दन किया।
रक्तदान जागरुकता अभियान जारी
बडीखाटू . कस्बे के युवा विकास मंच के सदस्यों ने रक्तदान महादान जागरूकता अभियान के तहत जायल तहसील के कई गांवों में पहुंचकर युवाओं को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया गया युवा विकास मंच के अध्यक्ष परमवीर सिंह ने बताया कि ने बताया कि रक्तदान शिविर चौथी बार आदर्श प्राथमिक चिकित्सालय बडी खाटू मैं 1 सितंबर को आयोजित होगा जिसको लेकर युवा वर्ग युवाओं को रक्तदान के लिए जागरूक कर रहे हैं युवा विकास मंच के अध्यक्ष परमवीर सिंह राठौड़ , मोती खान , भंवर सिंह रावणा राजपूत , गेनाराम खटीक , कुलदीप पाराशर सहित अलग-अलग टीमों ने रक्तदान महादान जागरूकता अभियान को सफल बनाने को लेकर गांव गांव जाकर रक्तदान करने का आह्वान किया इस दौरान युवाओं में रक्तदान करने को लेकर काफी उत्साह दिखा इधर युवा विकास मंच पिछली बार से ज्यादा रक्तदान करने को उत्साहित है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो