scriptछात्र-छात्रा वर्ग की आठ टीमें सुपरलीग में पहुंची | Eight teams of the student category reached the Super League | Patrika News

छात्र-छात्रा वर्ग की आठ टीमें सुपरलीग में पहुंची

locationनागौरPublished: Nov 30, 2022 11:20:14 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

– नागौर में राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता
– आज छात्र एवं छात्रा वर्ग का होगा सुपरलीग मुकाबला

छात्र-छात्रा वर्ग की आठ टीमें सुपरलीग में पहुंची

नागौर. स्टेडियम में हॉकी मैच के दौरान गोल के लिए संघर्ष करती टीमें।

नागौर. राजकीय स्टेडियम में आयोजित 66 वीं राज्य स्तरीय प्रारंभिक शिक्षा विभागीय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को छात्र व छात्रा वर्ग की टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई टीमों के कुल 21 मैच हुए। प्रतियोगिता के सह-संयोजक धर्मपाल डोगीवाल ने बताया कि छात्रा वर्ग के कुल 15 मैच हुए। छात्र वर्ग में अलवर, टोंक, जोधपुर, भीलवाड़ा, नागौर, सादुल स्पोट्र्स स्कूल बीकानेर, हनुमानगढ एवं सीकर की टीमें सुपर लीग में पहुंची। इसी तरह छात्रा वर्ग में अलवर, जोधपुर, टोंक, सीकर, बीकानेर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ तथा नागौर टीमों ने सुपर लीग में स्थान बनाया है।
डोगीवाल ने बताया कि गुरुवार को सुपर लीग मैच में छात्र एवं छात्रा वर्ग की आठ-आठ टीमों के बीच मुकाबला होगा।
प्रतियोगिता के समापन पर समारोह में किराणा मर्चेंट एसोसिएशन नागौर के अध्यक्ष धर्माराम भाटी तथा भामाशाह लोकेश टाक की ओर से तकनीकी सहायता व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्त स्टाफ व निर्णायक मण्डल सदस्यों को बैग भेंट किया जाएगा। महादेव हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. हापूराम चौधरी की ओर से समस्त प्रतिभागियों को नाश्ता व भोजन दिया जाएगा। निजी विद्यालय संगठन नागौर के अध्यक्ष माणक चौधरी, कानाराम मण्डा, रामप्रताप मिर्धा , सेन्ट एन्सलम्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल नागौर के प्रधानाचार्य फादर शिब्बू राजरत्नम की ओर से आयोजन समिति को आर्थिक सहयोग दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो