इधर, पांचवीं की बोर्ड परीक्षा भी 27 अप्रेल को सुबह साढ़े सात बजे शुरू होगी। इसका समय साढ़े सात बजे का रखा गया है। 68 हजार 527 बच्चे इस परीक्षा में बैठेंगे। इसके लिए 641 केन्द्र बनाए गए हैं।
इनका कहना आठवी बोर्ड परीक्षा रविवार से प्रारंभ हुई। किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आई। किसी भी सेंटर में अधिक बच्चे नहीं बैठाए गए, जिन स्कूलों के लिए ऐसा कहा जा रहा है वहां इसकी क्षमता थी।
कैलाश चंद शर्मा प्रिंसिपल, डाइट कुचामन 000000000000000000000000000000000000000 नकदी के साथ मंगलसूत्र ले गए चोर
नागौर. कोतवाली थाना इलाके में एक मकान में सेंध लगाकर चोर नकदी और मंगलसूत्र ले भागे। पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई शिवराम ने मौका-मुआयना किया। खत्रीपुरा निवासी करण सांखला (48) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 16 अप्रेल को वह अपने परिवार के साथ सो रहा था। अज्ञात चोर घर से करीब पंद्रह हजार की नकदी, मंगलसूत्र व मोबाइल ले गए। वो पानी पूरी का काम करता है।
नागौर. कोतवाली थाना इलाके में एक मकान में सेंध लगाकर चोर नकदी और मंगलसूत्र ले भागे। पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई शिवराम ने मौका-मुआयना किया। खत्रीपुरा निवासी करण सांखला (48) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 16 अप्रेल को वह अपने परिवार के साथ सो रहा था। अज्ञात चोर घर से करीब पंद्रह हजार की नकदी, मंगलसूत्र व मोबाइल ले गए। वो पानी पूरी का काम करता है।