script

अरे यूडलई यूडलई यू हूू…

locationनागौरPublished: Oct 14, 2018 01:04:30 am

Submitted by:

Rudresh Sharma

https://www.patrika.com/nagaur-news/

kishor night

musical event

नागौर. संगीत भारती नागौर और नवजीवन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में ‘एक शाम किशोर के नाम’ में शहर के कलाकारों ने उनके गाए गीत सुनाकर स्वरांजलि दी। कांकरिया स्कूल परिसर में शनिवार को हुए ‘किशोर नाइट’ में पाश्र्व गायक किशोर कुमार को उनके चहेते संगीतप्रमियों को स्वरांजलि दी गई। यू ंतो किशोर कुमार ने हर तरह के गाने गाकर लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है, लेकिन उनके गाए बेहतरीन गीतों से कांकरिया स्कूल परिसर मानो सुर की बौछारों से भीग गया। ‘चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना, कभी अलविदा ना कहना’ शायद यही वे पंक्तियां है जो हिन्दी फिल् मों के पाश्र्व गायक को अब भी उनके प्रषंसकों के दिलों में जिंदा रखे हुए हैं। कार्यक्रम में डॉ. रणवीर चौधरी, पवन श्रीमाली, पदम सारस्वत, अनिल गौड़, ललित पाराशर, दिलीप भोज, अखिलेश शर्मा ने सहयोग किया। संचालन गणेश जोशी ने किया।
इन्होंने दी प्रस्तुतियां
किशोर नाइट में शरद जोशी, मांगीलाल, रिफ ाकत अली, विनय वैष्णव, लक्ष्मीनारायण, महिमा पंवार, सुनील शर्मा, डॉ. रणवीर, राजेश गौड़, डिम्पल सिखवाल, डॉ. पवन, शराफत, मुन्ना स्वर्णकार, दिलीप भोजक, रस्मी भार्गव, नवनीत राठी, राममूर्ति, गोपाल जोशी, प्रगति पारीक, संजय चावरिया, गोविंद दाधिच, महिपाल मड़ी, राधेश्याम भाटी, प्रेम सारस्वत, मदनलाल शर्मा, मनीषा पुरोहित, प्रीतम भट्ट, प्रभाष शर्मा, दीपक शर्मा, दामोदर मणिहार, ललित बोहरा, अनिल सारस्वत, नेमीचंद सांखला, नूतन स्वामी, राधेश्याम वैष्णव, मोहित देवड़ा, रवि पारीक ने प्रस्तुतियां दी।

ट्रेंडिंग वीडियो