scriptनागौर जिले की 136 ग्राम पंचायतों में चुनाव सम्पन्न, जानिए नागौर में कौन बने उप सरपंच | Elections held in 136 gram panchayats of Nagaur district | Patrika News

नागौर जिले की 136 ग्राम पंचायतों में चुनाव सम्पन्न, जानिए नागौर में कौन बने उप सरपंच

locationनागौरPublished: Jan 19, 2020 11:43:19 am

Submitted by:

shyam choudhary

प्रथम चरण का चुनाव सम्पन्न : कई जगह निर्विरोध चुने गए उप सरपंच, 22 जनवरी को दूसरे चरण में जिले की 58 ग्राम पंचायतों में होगा चुनाव

Rajasthan Panchayati Raj Election 2020

Tamilnadu: प्रवासी भी पंच-सरपंच बनने की जुगत में

नागौर. जिले की पांच पंचायत समितियों में प्रथम चरण में 17 जनवरी को हुए 135 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के चुनाव के बाद दूसरे दिन शनिवार को उप सरपंचों का चुनाव वार्ड पंचों के वोट से किया गया। उप सरपंच के निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान कई जगह निर्विरोध निर्वाचन हो गया, जबकि कुछ स्थानों पर वोटिंग करानी पड़ी। उप सरपंच की निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोलिंट पार्टियां जिला मुख्यालय स्थित बीआर मिर्धा कॉलेज पहुंची, जहां दोपहर से देर शाम तक ईवीएम एवं अन्य मतदान सामग्री जमा कराने का सिलसिला चलता रहा। ईवीएम व मतदान सामग्री जमा कराने के लिए भी मतदान कर्मियों की लाइनें लग गईं, इस दौरान कई कर्मचारी लम्बे इंतजार के चलते कॉलेज मैदान में ही सुस्ताते नजर आए। उपसरपंच के चुनाव के साथ ही प्रथम चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया।
नागौर पंचायत समिति में ये बने उप सरपंच
ग्राम पंचायत – उप सरपंच
गोगेलाव – पंकज कुमार
सिणोद – पप्पुराम
रायधनू – नरपतराम
कालड़ी – रामप्यारी
खारी कर्मसोता – लादूराम
भवाद – चैनी देवी
सिंगड़ – मनोहर
कुम्हारी – नासिर
बरणगांव – गणपति
बासनी बेहलीमा – मोहम्मद जिलानी
डूकोसी – रसूली
बाराणी – गोदावरी
धुंधवालों की ढाणी – भादरराम
अलाय – परमेश्वरी
श्रीबालाजी – हेमंत जाजड़ा
हनुमान नगर – मालसिंह
छीला – जितेन्द्रसिंह
सथेरण – रामनिवास
मकौड़ी – छोटी
ऊंटवालिया – प्रदीप
बालवा – भंवरी
ताऊसर – नरसीराम
चैनार – नर्मदा प्रजापत
अमरपुरा – कैलाश कंवर
चूंटीसरा – उषा देवी
गंठिलासर – लीला देवी
रोहिणी – हंसा
सेवड़ी – लक्ष्मण सिंह
श्यामसर – बाबूलाल
चाऊ – बाली
जोधियासी – राजेश शर्मा
झाड़ीसरा – लिखमाराम
भदाणा – राजूराम
सरासनी – चिमनसिंह
गगवाना – गोविन्द सिंह
मुण्डासर – सुप्यार कंवर
साडोकण – हाजू बानो
अठियासन – मेहराम
भाकरोद – मनोहर कंवर
खडक़ाली – रामेश्वरी
22 को 58 पंचायतों में चुनाव
जिले में पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में मूण्डवा पंचायत समिति की 24 व लाडनूं की 34 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच का चुनव 22 जनवरी को होगा। वहीं 23 जनवरी को उप सरपंच का चुनाव होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो