समाज में फै ली कुरीतियों को मिटाएं: आलाम
अल मदद विकास सेवा समिति की बैठक

मकराना. दो मस्जिद रोड स्थित अल मदद सिलाई सेंटर पर बुधवार रात्रि अल मदद विकास सेवा समिति की बैठक का आयोजन संस्था अध्यक्ष मुगैर आलम गैसावत की अध्यक्षता में हुई। संस्थाध्यक्ष मुगैर आलम ने संस्था के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संस्था सदस्यों से मिलजुलकर संस्था के कार्य करने, समाज मे फैली कुरीतियों को मिटाने के प्रयास करने का आह्वान किया। साथ ही बताया की आने वाले कुछ दिनों बाद संस्था द्वारा गरीब वर्ग की महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर की जल्द शुरु किया जाएगा। इस दौरान संस्था सचिव अफजल अहमद भाटी ने संस्था के अन्य कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी दिनों मे शहर में व्यर्थ बहते जल को रोकने के लिए जिन घरों मे नल कनेक्शन पर केप नहीं लगे हैं, उन पर जलदाय विभाग के अधिकारियो से वार्ता कर नलों पर वॉल्व व केप लगाने का कार्य किया जाएगा । संस्था गरीब जरुरतमंद विद्यार्थियो को भी शिक्षा मिल सके इसके लिए आर्थिक सहायता करेगी । इसी प्रकार संस्था के पूर्व सचिव मोहम्मद रमजान गैसावत ने सभी को निस्वार्थ भाव से कार्य करने की बात कही । इस दौरान उपाध्यक्ष अबरार रादड, कोषाध्यक्ष इमाम रफीक अहमद, संरक्षक इमाम सय्यद अली व तारिक आलम, मिडिया प्रभारी अब्दुल सलाम व शहजाद अली, अनवर अहमद, मो नदीम, नजमुल, कालू, इमाम शाकिर अली, इमाम शाकिर अली, इमाम रिजवानआलम, आरिफ, इरशाद अली, कंप्यूटर ऑपरेटर दिलशाद अली सहित संस्था सदस्य उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Nagaur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज