scriptस्वंय सहायता समूह को अधिकाधिक ऋण देने पर बल | Emphasis on giving more and more loans to Self Help Groups | Patrika News

स्वंय सहायता समूह को अधिकाधिक ऋण देने पर बल

locationनागौरPublished: Sep 23, 2021 09:53:13 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur. राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की ओर से जिला स्तरीय एक दिवसीय बैंकर्स आमुखीकरण कार्यशाला हुई

Emphasis on giving more and more loans to Self Help Groups

Nagaur. Bankers Orientation Workshop organized by Rajasthan Rural Livelihood Development Council

नागौर. राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की ओर से जिला स्तरीय एक दिवसीय बैंकर्स आमुखीकरण कार्यशाला हुई। राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक जितेन्द्र शर्मा ने इसमें बैंक शाखा प्रबन्धकों से अधिकाधिक स्वयं सहायता समूह को बैंक लिंकेज के माध्यम से जोडऩे के लिए बचत खाते खोलने व आजीविका संवर्धन के लिए ऋण उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह के ऋण खाते एन.पी.ए नही होने का आश्वासन भी दिया गया। बैंक शाखा प्रबन्धकों को स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अधिकाधिक खाते खोलने व ऋण प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। रइस अवसर पर जिला प्रबंधक हरीशमणि ने पीपीटी के माध्यम से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से संचालित वित्तीय समावेशन की समस्त गतिविधियाँ व ऋण आवेदन जमा करवाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी । ओमप्रकाश विश्नोई ने आजीविका संवर्धन से सम्बन्धित जानकारी दी। वर्षा साहु ने ा स्वयं सहायता समूह के गठन की विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्षता एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबन्धक राजेन्द्र तुतलानी ने की। इसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय आरएमजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज भार्गव थे। आईसीआईसी के क्षेत्रीय प्रमुख नवनीत विक्रम एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक संदीप गुप्ता आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो