Nagaur patrika news. बच्चों को संस्कारित शिक्षा दिए जाने पर बल
Nagaur patrika. शारदा बाल निकेतन पूर्व छात्र परिषद की ओर से कंबल वितरण

नागौर. विद्या भारती विद्यालय शारदा बाल निकेतन के पूर्व छात्र परिषद की ओर से कुम्हारी दरवाजा के बाहर स्थित संस्कार केंद्र पर कंबल वितरण किया गया। आदर्श शिक्षण संस्थान की ओर से संचालित राजस्थान पत्रिका की पहल पर स्थापित हुए सेवा केन्द्र में कंबल वितरण पूर्व छात्र परिषद के रितेश बलदेवा के जन्मदिवस पर किया गया। राष्ट्रीय सह संयोजिका प्रमिला ने कहा कि शिक्षा के साथ प्रदान किए गए संस्कार हमारी दिशा का प्रारंभ करते हैं। इससे परिवार से लेकर उसे समाज तक ले जाने का कार्य किया जाता है । केवल पढ़ाई ही नहीं इसके साथ-साथ ज्ञान और सेवा का भाव लेकर काम करना चाहिए। पूर्व छात्र परिषद के संयोजक नंदकिशोर जांगिड़ ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ प्राप्त संस्कार धारण करके सामाजिक सरोकार के कार्य करने चाहिए । समाज व देश के लिए देने का भाव धारण करके सामूहिक भाव से कार्य करने से समाज जीवन में अच्छा संदेश जाता है । उन्होंने कहा कि विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद विश्व का सबसे बड़ा पूर्व छात्र संगठन है जिसमें 4 लाख से भी अधिक पूर्व छात्र छात्राएं पंजीकृत है व पंजीकरण जारी है । उन्होंने कहा कि हम सब एक परिवार के सदस्य हैं । वसुधैव कुटुंबकम का भाव भारतीय संस्कृति में सदा से ही रहा है। संपादकीय प्रभारी रूद्रेश शर्मा ने कहा कि विद्यालय स्थापना से बस्ती के बालकों व अभिभावकों में भी व्यवहारिक परिवर्तन आने से यहां बाल श्रम की धारणा हटी है। इस दौरान संस्कार केंद्र के प्रधानाध्यापक लक्ष्मीकांत बोहरा , विक्रम कच्छावा , पन्नालाल सोलंकी , विकास भाटी आदि उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Nagaur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज