नकली सोना रख लोन देने वाले कार्मिकों पर गिरेगी गाज
नागौरPublished: Feb 23, 2023 09:46:05 pm
-डेढ़ दर्जन लोगों को दिया करीब सत्तर लाख का लोन
-सोने के लेप वाले आभूषण बिना जांचे-परखे ही दे दिया लोन


नकली सोना गिरवी रखकर करीब डेढ़ दर्जन लोगों के 70 लाख का लोन उठाने की गड़बड़ी में कंपनी के तीन कर्मचारी भी संदेह के दायरे में हैं। सोने के नकली गहने रखकर लोन देने का काम इन्होंने ही किया था, कंपनी के अलावा पुलिस अपने स्तर पर इनकी भी जांच कर रही है।
नागौर. नकली सोना गिरवी रखकर करीब डेढ़ दर्जन लोगों के 70 लाख का लोन उठाने की गड़बड़ी में कंपनी के तीन कर्मचारी भी संदेह के दायरे में हैं। सोने के नकली गहने रखकर लोन देने का काम इन्होंने ही किया था, कंपनी के अलावा पुलिस अपने स्तर पर इनकी भी जांच कर रही है। सोने के लेप वाले इन तमाम जेवर पर दिए गए करीब सत्तर लाख के लोन देने का मामला भी ऑडिट में पता चला है। यह सारा घपला पिछले चार-पांच महीने का ही है। मामले की जांच कोतवाली एएसआई शिवराम कर रहे हैं।