scriptबैराथलकला में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन | End of Cricket Competition at Barathalakala | Patrika News

बैराथलकला में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

locationनागौरPublished: Jan 04, 2019 05:35:25 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

https://www.patrika.com/nagaur-news/

khinwsar news

बैराथलकला में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

खींवसर. बैराथल कलां में चल रही शीतकालीन किक्रेट प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। इस दौरान विजेता एवं उप विजेता टीमों को उपखण्ड अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव एवं जनप्रतिनिधि पेमाराम गुजर ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी डॉ. यादव ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेलों के आयोजनों का विशेष महत्व है जो आजकल ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को निखारने व उन्हें आगे बढऩे का अवसर प्रदान करते है। उन्होंने वर्तमान में निर्वाचन विभाग द्वारा चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिनकी आयु अ_ारह वर्ष पूर्ण हो चुकी है उन युवाओं से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने की अपील की। इस दौरान मनरेगा कार्मिक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गोरखाराम गुजर , कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मो इकबाल गौरी ने भी विचार व्यक्त किए। आठ दिन तक चली प्रतियोगिता में तीस टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच बासनी एवं बैराथल कलां के मध्य खेला गया, जिसमें बासनी की टीम 21 रन से विजेता रही। बासनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 102 दो रन बनाए जवाब लक्ष्य का पीछा करते हुए बैराथल आठ विकेट पर 81 रन ही बना पाई। बासनी की ओर से मो खुर्शीद मैन ऑफ द मैच व सैफ अली को मैन ऑफ दी सीरिज चुना गया। समापन समारोह में देऊ के आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. रामस्वरूप विश्नोई, डॉ. अर्जुनराम सियाग, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष रामनिवास गुजर, हरिराम भाम्बू, पूर्व सरपंच सम्पत अली गौरी, गंगाराम मेघवाल, वार्ड पंच मूलाराम गुजर, रामनिवास छिरंग, कानाराम भाम्बू, ईशाराम गौरचिया, अमरसिंह राठौड़, श्यामलाल सांखला, देवप्रकाश भाकल, चम्पालाल शर्मा, रूघाराम सारण, मन्दरूपराम गुजर, बलदेव गुजर, मोहनराम गुजर, दुलिचंद शर्मा, कर्णपाल सिंहभाटी, मो.अयुब गौरी, सौकत अली, अरविंद गुजर सहित कई जने मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो