scriptEnthusiasm hid the age and happiness increased the brightness of the f | उत्साह ने छिपाई उम्र तो खुशी ने बढ़ाई चेहरे की चमक, स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों का बारातियों सा हुआ स्वागत | Patrika News

उत्साह ने छिपाई उम्र तो खुशी ने बढ़ाई चेहरे की चमक, स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों का बारातियों सा हुआ स्वागत

locationनागौरPublished: Dec 02, 2022 09:12:55 pm

Submitted by:

Sandeep Pandey

रामेश्वरम के लिए विशेष ट्रेन नागौर से हुई रवाना -दुल्हन की तरह सजाया स्टेशन, आवभगत में जुटा सरकारी अमला

-नागौर व सीकर के 573 तीर्थ यात्री, पूरी तरह करेंगे नि:शुल्क यात्रा

तीर्थयात्रियों का बारातियों की तरह स्वागत
करीब सात सौ वरिष्ठ नागरिकों की संख्या से नागौर का रेलवे स्टेशन खचाखच भरा हुआ था, लगभग सभी आंखें सपना पूरा करने वाली रेलगाड़ी की बाट जोह रही थीं।
नागौर. उत्साह से चमकते चेहरों की भीड़ थी। सभी खुशी से फूले नहीं समा पा रहे थे। तीर्थ पर जाने का इंतजार खत्म हो चला था पर स्पेशल ट्रेन आने की प्रतीक्षा में एक-एक पल भारी लग रहा था। स्टेशन दुल्हन की तरह सजा हुआ था तो तीर्थयात्रियों का बारातियों की तरह स्वागत किया जा रहा था। करीब सात सौ वरिष्ठ नागरिकों की संख्या से नागौर का रेलवे स्टेशन खचाखच भरा हुआ था, लगभग सभी आंखें सपना पूरा करने वाली रेलगाड़ी की बाट जोह रही थीं। यह पहला अवसर है जब तीर्थयात्रियों की विशेष रेल नागौर स्टेशन से रवाना हुई है। ढोल-नगाड़ों के साथ उनको िवदा िकया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.