नागौरPublished: Aug 27, 2023 09:48:09 am
shyam choudhary
पर्यावरण जन चेतना रथ यात्रा नागौर पहुंचने पर शनिवार को पशु प्रदर्शनी स्थल पर पर्यावरण सभा का आयोजन किया गया
नागौर. पर्यावरण जन चेतना रथ यात्रा Environment Public Awareness Rath Yatra नागौर पहुंचने पर शनिवार को पशु प्रदर्शनी स्थल पर पर्यावरण सभा का आयोजन किया गया। मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानंद, जसनाथ आश्रम पांचलासिद्धा के योगी सूरजनाथ, संत जानकीदास के सान्निध्य में आयोजित सभा में जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, पद्मश्री हिम्मताराम भांभू, राष्ट्रीय संयोजक गोपाल आर्य, रघुकुल ट्रस्ट पीपासर के संस्थापक पूरणसिंह राठौड़, सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम बिश्नोई व प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष माणक चौधरी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।