scriptEnvironment meeting organized in Nagaur | नागौर में आयोजित हुई पर्यावरण सभा में वक्ताओं ने बताया पेड़ों का महत्व, देखिए वीडियो एवं तस्वीरें | Patrika News

नागौर में आयोजित हुई पर्यावरण सभा में वक्ताओं ने बताया पेड़ों का महत्व, देखिए वीडियो एवं तस्वीरें

locationनागौरPublished: Aug 27, 2023 09:48:09 am

Submitted by:

shyam choudhary

पर्यावरण जन चेतना रथ यात्रा नागौर पहुंचने पर शनिवार को पशु प्रदर्शनी स्थल पर पर्यावरण सभा का आयोजन किया गया

chetna_yatra01.jpg

नागौर. पर्यावरण जन चेतना रथ यात्रा Environment Public Awareness Rath Yatra नागौर पहुंचने पर शनिवार को पशु प्रदर्शनी स्थल पर पर्यावरण सभा का आयोजन किया गया। मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानंद, जसनाथ आश्रम पांचलासिद्धा के योगी सूरजनाथ, संत जानकीदास के सान्निध्य में आयोजित सभा में जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, पद्मश्री हिम्मताराम भांभू, राष्ट्रीय संयोजक गोपाल आर्य, रघुकुल ट्रस्ट पीपासर के संस्थापक पूरणसिंह राठौड़, सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम बिश्नोई व प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष माणक चौधरी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.