scriptEven the municipal council and the municipality started cutting off th | नगर परिषद और पालिका तक बच्चों की मिठाई से काटने लगे कन्नी | Patrika News

नगर परिषद और पालिका तक बच्चों की मिठाई से काटने लगे कन्नी

locationनागौरPublished: Aug 08, 2023 09:08:37 pm

Submitted by:

Sandeep Pandey


-जिले का हाल, स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर, अधिकांश नगर परिषद/पालिका ने मुख्य समारोह के अतिरिक्त स्कूली बच्चों की मिठाई से कन्नी काटी, जिम्मेदार तलाशने लगे भामाशाह

school
आजादी हो या गणतंत्र दिवस समारोह, जिले में अधिकांश नगर परिषद/नगर पालिका ने स्कूली बच्चों की मिठाई के इंतजाम से हाथ झाड़ लिया है।
नागौर.. आजादी हो या गणतंत्र दिवस समारोह, जिले में अधिकांश नगर परिषद/नगर पालिका ने स्कूली बच्चों की मिठाई के इंतजाम से हाथ झाड़ लिया है। मुख्यालय में स्टेडियम पर आयोजित समारोह में शामिल बच्चों को जरूर परिषद की ओर से लड्डू बांटे जाते हैं। यही हाल लगभग पूरे जिले का है, पचास फीसदी से अधिक नगर पालिका ने क्षेत्र के स्कूली बच्चों को मिठाई देना लगभग बंद कर दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.