शक्कर तालाब किनारे सजी शाम: पितृ अमावस्या पर लगे मेले में उमड़ा शहरवासियों का हुजूम
2/14
शक्कर तालाब किनारे सजी शाम: पितृ अमावस्या पर लगे मेले में उमड़ा शहरवासियों का हुजूम
3/14
पितृ व सोमवती अमावस्या का संयोग: किया दान-पुण्य , शहर में सजी मालपुए की दुकानें
4/14
चेनार के शक्कर तालाब पर भरा मेला
5/14
नागौर. जिलेभर में पितृ अमावस्या का पर्व सोमवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। दिनभर लोगों ने दान, पुण्य किया, वहीं शाम को चेनार के शक्कर तालाब पर मेला भरा। यहां श्रद्धालुओं ने अपने पितरों का तर्पण कर भोग लगाया। मेला में बच्चों एवं महिलाओं की चहल- पहल रही।
6/14
शहर में सुगनसिंह सर्किल, फलोदी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, किले की ढाल, गांधी चौक, सदर बाजार, काठड़ियों का चौक, नया दरवाजा, मानासर, दिल्ली दरवाजा सहित अनेक इलाकों में सजी मालपुओं की दुकानों से लोगों मालपुए, खीर पकौड़ी की खरीदारी की। दुकानदारों ने बताया कि पितृ अमावस्या के दिन मालपुए व पकौड़ी की मांग अधिक रहती है। दूसरे शहरों से कारीगरों को यहां बुलाया जाता है। मंदिरों में भी धार्मिक कार्यक्रम हुए
7/14
मेले में उमड़ा शहरवासियों का हुजूमचेनार के शक्कर तालाब पितृ अमावस्या पर गुलजार नजर आया। यहां लगे मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से पूरा मैदान भरा रहा।
8/14
नागौर. पितृ अमावस्या पर चेनार के शक्कर तालाब पर लगे मेले में उमड़ी भीड़। मेले में दोपहर बाद से ही शहर के लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। लगी मालपुए की दुकान।
9/14
परिवार सहित पहुंचे लोगों ने धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वहीं पर खाने-पीने का लुफ्त उठाया। पकौड़ों व मालपुओं की सजी दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। महिलाओं व बच्चों ने भी झूलों व चाट- पकौड़ों का लुफ्त उठाया।
10/14
महिलाओं व बच्चों ने भी झूलों व चाट- पकौड़ों का लुफ्त उठाया। लोगों ने भजनों की प्रतियोगिता का आयोजन कर एक से बढकऱ एक भजन प्रस्तुत किए।
11/14
शक्कर तालाब किनारे सजी शाम: पितृ अमावस्या पर लगा मेला
12/14
नागौर. चेनार केशक्कर तालाबपर लगे मेले में सजी खिलौनों की दुकान।
13/14
मेले में खाने का लुफ्त उठाते हुए।
14/14
प्रसाद का वितरणमेले में लोकेश टाक एवं इनकी टीम ने श्रद्धालुओं को प्रसाद का नि:शुल्क वितरण किया। प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। मेला स्थल पर काफी संख्या में पुलिसकर्मी व एसडीआरएफ की टीम तैनात रही। युवाओं ने तालाब में नहाने का आनन्द लिया।