scriptNagaur patrika news. आड़े-तिरछे अंदाज में खड़ी होती प्राइवेट बसों के अतिक्रमण से हर कोई परेशान | Everyone is disturbed by the encroachment of private buses standing crosswise | Patrika News

Nagaur patrika news. आड़े-तिरछे अंदाज में खड़ी होती प्राइवेट बसों के अतिक्रमण से हर कोई परेशान

locationनागौरPublished: Dec 25, 2020 09:40:53 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur patrika news -शहर के मूण्डवा चौराहा, मानासर चौराहा, सरस डेयरी के पास आड़े तिरछे अंदाज में खड़ी प्राइवेट बसें लोगों को आवागमन में पहुंचा रही बाधा, बसों के मनमर्जी के अंदाज में इधर-उधर खड़ी होने से हो रहा हर कोई परेशान

Everyone is disturbed by the encroachment of private buses standing crosswise

Everyone is disturbed by the encroachment of private buses standing crosswise

नागौर. जिले में लोक परिवहन एवं प्राइवेट बस सेवा के साथ ही अन्य सवारी वाहनों के अवैध संचालन ने न केवल रोडवेज को खासा आर्थिक नुकसान पहुंचाया है, बल्कि दिल्ली दरवाजा से लेकर विजयबल्लभ चौराहा एवं डीडवाना रोड चौराहे पर आड़े-तिरछे अंदाज में खड़े इन वाहनों के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। नागौर परिवहन विभाग के एरिया में प्राइवेट बस सेवा की बसों के संचालन की वजह से आए दिन राजमार्गों पर न केवल यातायात जाम बना रहता है, बल्कि जिम्मेदारों के सामने ही मनमर्जी से जहां-तहां वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। इन बसों का संचालन रोडवेज बसों के समानांतर चलने से स्थिति अब निगम के लिए हालात और ज्यादा खराब होने लगे हंै। मूण्डवा चौराहे से केन्द्रीय बस स्टैंड तक का आंखों देखा हालदोपहर में करीब डेढ़ बजे मूण्डवा चौराहा पहुंचे। यहां पर चौराहे के बायीं ओर रोडवेज बस स्टैंड ेेकी ओर से जाने वाले रास्ते पर चार बसें खड़ी थी। थोड़ी ही दूर लगभग 20 मीटर दूरी तय करने के बाद सडक़ के दोनों ओर प्राइवेट बसें खड़ी थी। अंदाज भी आड़ा-तिरछा था। इससे आगे पहुंचे विजयबल्लभ चौराहा पर इसके चारों कोनों में ऑटो वाहनों के साथ खड़ी प्राइवेट बसें भी रोडवेज से होड़ करती नजर आई। इसमें दिल्लीगेट जाने वाले रास्ते पर तीन बसें इस तरह से खड़ी मिली कि लोगों को आने-जाने में मुश्किल हो रही थी। इसके बाद दिल्ली गेट वाले रास्ते पर ही आगे बढ़े तो यहां पर प्राइवेट बस स्टैंड के बाहर दर्जन भर से अधिक की संख्या में बसें सडक़ों पर खड़ी नजर आई। प्राइवेट बस स्टैंड से रोडवेज की ओर आगे बढऩे पर प्रबंधन कार्यालय के ठीक सामने सडक़ पर ही पांच बसें खड़ी थी। इनकी वजह से रास्ते का यातायात भी प्रभावित हो रहा था। इसी तरह शहर के मानासर चौराहा पहुंचे तो यहां पर जोधपुर रोड जाने वाले रास्ते एवं मानासर से कलक्ट्रेट आने वाले रास्ते पर प्राइवेट बसें खड़ी मिली। डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने वाले पर भी सडक़ पर ही प्राइवेट खड़ी बसें लोगों क को परेशान करती नजर आई।
इनका कहना है…
केन्द्रीय बस स्टैंड के सामने एवं इससे चंद मीटर की दूरी पर अवैध सवारी वाहनों का पूरे दिन संचालन होता रहता है। इसकी वजह से सडक़ों पर न केवल आवागमन प्रभावित होता रहता है, बल्कि राजस्व भी
गणेश शर्मा, मुख्य प्रबन्धक नागौर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो