scriptव्यय पर्यवेक्षक ने किया एमसीएमसी प्रकोष्ठ का निरीक्षण | Expenditure supervisor inspected the MCMC cell | Patrika News

व्यय पर्यवेक्षक ने किया एमसीएमसी प्रकोष्ठ का निरीक्षण

locationनागौरPublished: Nov 26, 2018 05:15:49 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

विधानसभा चुनाव 2018

nagaur news

व्यय पर्यवेक्षक ने किया एमसीएमसी प्रकोष्ठ का निरीक्षण

नागौर. जिले में विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा क्षेत्र नागौर, खींवसर, मेड़ता व डेगाना के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक एसकेएन रेड्डी ने रविवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में स्थापित एमसीएमसी प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व केबल मॉनिटरिंग की व्यवस्था, सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित पेड न्यूज को चिह्नित करने, विज्ञापनों को अधिप्रमाणित करने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के विज्ञापन अधिप्रमाणन, पेड न्यूज व सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग व आदर्श आचार संहिता की पालना में एमसीएमसी प्रकोष्ठ की अहम भूमिका है। इसलिए एमसीएमसी में कार्यरत सभी कार्मिक आपसी समन्वय व सहयोग से समस्त कार्यों को निपटाएं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के तहत एमसीएमसी द्वारा प्रादेशिक समाचार चैनल, केबल चैनल पर प्रसारित होने वाले राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के विज्ञापनों का अधिप्रमाणन किया जाएगा। इसके बाद ही किसी चैनल संबंधित विज्ञापन को प्रसारित किया जा सकेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो