scriptExperts are not available for investigation, will call as soon as they | जांच के लिए विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं, होते ही बुला लेंगे | Patrika News

जांच के लिए विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं, होते ही बुला लेंगे

locationनागौरPublished: Oct 15, 2023 09:26:46 pm

Submitted by:

Sandeep Pandey

-गांधी नगर स्थित प्रयोगशाला ने भेजा पुलिस को खत
-तुलसीराम हत्याकाण्ड, चार संदिग्धों की ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट का मामला, एक महीने से इंतजार कर रही पुलिस, जांच के लिए अभी विशेषज्ञ नहीं होने की मुश्किल बताकर प्रयोगशाला ने कहा कि व्यवस्था होने पर बता देंगे तारीख

तुलसीराम हत्या
सदर थाना इलाके के अमरपुरा में करीब सवा दो महीने पहले हुई तुलसीराम हत्या के चार संदिग्धों के ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट का मामला अधर में लटक गया।


नागौर. सदर थाना इलाके के अमरपुरा में करीब सवा दो महीने पहले हुई तुलसीराम हत्या के चार संदिग्धों के ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट का मामला अधर में लटक गया। गुजरात के गांधी नगर स्थित प्रयोगशाला ने विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने का खत पुलिस को भेज दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.