scriptFacilities have increased at Badikhatu station, but there is no stoppa | बड़ीखाटू स्टेशन पर सुविधाएं तो बढ़ी, लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं | Patrika News

बड़ीखाटू स्टेशन पर सुविधाएं तो बढ़ी, लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं

locationनागौरPublished: Oct 10, 2023 11:53:28 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

- यात्रियों को डेगाना व छोटीखाटू से पकड़नी पड़ती है ट्रेन
- सम्पूर्ण सुविधाओं युक्त है स्टेशन

बड़ीखाटू स्टेशन पर सुविधाएं तो बढ़ी, लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं
बड़ीखाटू रेलवे स्टेशन ।
बड़ीखाटू (नागौर). जोधपुर - दिल्ली रेल मार्ग पर स्थित नागौर जिले के बड़ीखाटू रेलवे स्टेशन सम्पूर्ण सुविधायुक्त व उच्चस्तरीय रेलवे स्टेशन है, फिर भी यहां एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है। यह हालात कोरोना काल के बाद हुए हैं। लॉकडाउन के समय ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था। उसके बाद लोकल ट्रेनों का ठहराव तो यहां शुरू हुआ, लेकिन लम्बीदूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं देने से यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए डेगाना जंक्शन या छोटी खाटू जाना पड़ता है। इससे लोगों को आर्थिक के साथ समय का नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।
ब्रिटिशकालीन स्टेशन है बड़ीखाटू
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.