scriptFake Degree Racket Expose : Open Robbery In Postal Department Job 37 Candidates Put Fake Marksheet | डाक विभाग की नौकरी में फर्जीवाड़ा, 37 अभ्यार्थियों ने लगाई फर्जी मार्कशीट | Patrika News

डाक विभाग की नौकरी में फर्जीवाड़ा, 37 अभ्यार्थियों ने लगाई फर्जी मार्कशीट

locationनागौरPublished: Jul 22, 2023 02:06:45 pm

Submitted by:

Kirti Verma

डाक विभाग में सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी मार्कशीट बनवाने वाले कोई एक-दो नहीं पूरे 37 निकले। अधिकांश नागौर के युवक-युवती हैं । मार्कशीट किसी ने आंधप्रदेश से ली तो किसी ने तेलंगाना से, कोई भोपाल से ले आया तो कोई तमिलनाडू से।

photo_6188192453945832984_y.jpg

नागौर. डाक विभाग में सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी मार्कशीट बनवाने वाले कोई एक-दो नहीं पूरे 37 निकले। अधिकांश नागौर के युवक-युवती हैं । मार्कशीट किसी ने आंधप्रदेश से ली तो किसी ने तेलंगाना से, कोई भोपाल से ले आया तो कोई तमिलनाडू से। नागौर के डाक विभाग ने जब संबंधित बोर्ड से इनकी मार्कशीट की असलियत जानी तो यह खेल सामने आया। अभी 21 अभ्यर्थी के दस्तावेज जांचे जाने बाकी हैं। इस बड़े फर्जीवाड़े में किसी स्थानीय किसी गिरोह के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। डाकघर अधीक्षक रामवतार सोनी ने कोतवाली थाने में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है। फर्जी मार्कशीट के लाखों के खेल में किसी रसूखदार या नेता के होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.