नागौरPublished: Jul 22, 2023 02:06:45 pm
Kirti Verma
डाक विभाग में सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी मार्कशीट बनवाने वाले कोई एक-दो नहीं पूरे 37 निकले। अधिकांश नागौर के युवक-युवती हैं । मार्कशीट किसी ने आंधप्रदेश से ली तो किसी ने तेलंगाना से, कोई भोपाल से ले आया तो कोई तमिलनाडू से।
नागौर. डाक विभाग में सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी मार्कशीट बनवाने वाले कोई एक-दो नहीं पूरे 37 निकले। अधिकांश नागौर के युवक-युवती हैं । मार्कशीट किसी ने आंधप्रदेश से ली तो किसी ने तेलंगाना से, कोई भोपाल से ले आया तो कोई तमिलनाडू से। नागौर के डाक विभाग ने जब संबंधित बोर्ड से इनकी मार्कशीट की असलियत जानी तो यह खेल सामने आया। अभी 21 अभ्यर्थी के दस्तावेज जांचे जाने बाकी हैं। इस बड़े फर्जीवाड़े में किसी स्थानीय किसी गिरोह के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। डाकघर अधीक्षक रामवतार सोनी ने कोतवाली थाने में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है। फर्जी मार्कशीट के लाखों के खेल में किसी रसूखदार या नेता के होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।