केवल दस मिनट में काम-तमाम पुनीत का कहना है कि फर्जी आयकर टीम दस मिनट ही उसके घर रही। पुलिस की ड्रेस वाला गेट पर खड़ा हो गया, शेष भीतर आए। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे पिछले कई दिनों से बंद पड़े थे। इनमें सिर्फ दो जने ही बोलते दिखे। वो खड़ी बोली बोल रहे थे। असली आयकर वाले होते तो इतनी जल्दी क्यों भाग जाते। पुनीत की मां गिरजेश ने बताया कि उसके परिवार की बहु के डिलेवरी हुई थी, इस चक्कर में वो अस्पताल गई हुई थी। पुनीत ही घर में था, वारदात के बारे में सबकुछ उसे मालूम है। ज्यादा माल तो नहीं गया, पंद्रह हजार की नकदी व चांदी के तीस नोट गए। घर में कोई और जेवरात भी नहीं थे वरना वो भी ले जाते।
गाड़ी पर सरकारी मोहर मकान के पास नमकीन की दुकान वाले दिलीप का कहना है कि वो दुकान खोल रहा था। सामने टैक्सी पर पांच-छह रोजेदार बैठे थे। इनोवा गाड़ी की नेम प्लेट पर सरकारी पट्टी सी लगी थी। रोजेदारों में से एक-दो जने कार चालक के पास गए और उसे कहा भी कि लाइट का फोकस पड़ रहा है, इसे बंद कर लो। इस बीच पुलिस बनकर आए शख्स ने कहा कि तुम अपना काम करो, चलो। मैंने तो सोचा वैसे ही आए होंगे, उनके जाने के बाद इस तरह की गड़बड़ी का खुलासा हुआ।
इनका कहना मौका-मुआयना कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वारदात में किसी जानकार के शामिल होने की आशंका है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। -बृजेन्द्र सिंह, सीआई कोतवाली थाना नागौर
०००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००० देखते-देखते ले गए नोटों से भरा थैला -कार स्टार्ट करने से पहले ही बाइक सवार बदमाशों ने किया हाथ साफ -बैंक ऑफ बड़ौदा से निकाले थे रुपए, वारदात एचडीएफसी के पास हुई
नागौर. अभी शहर पुलिस सुबह की वारदात में ही उलझी हुई थी कि दोपहर करीब साढ़े बारह बजे एक और वारदात हो गई। कांगरवाड़ा में मूंग के कारोबारी रवींद्र गौड से नौ लाख रुपए का भरा बाइक सवार ले भागे। वारदात तब हुई जब गौड थैला कार में आगे की सीट पर रखकर खुद ड्राइवर की तरफ वाला गेट खोल रहा था। बाइक पर सवार दो बदमाशों में एक ने रेड टीशर्ट पहन रखी थी, जबकि तीसरे काली टीशर्ट के भी इनके साथ होने की आशंका जताई गई है। सूचना मिलते ही एएसपी राजेश मीना, सीओ विनोद कुमार सीपा समेत पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और करीब दो घंटे तक जायजा लेने के साथ पूछताछ में जुटी रही।
पीडि़त रवींद्र गौड (31) शारदापुरम के पास श्याम सिटी कॉलोनी के निवासी हैं। उनकी ईनाणा के पास शुभलक्ष्मी के नाम से फर्म है जो किसानों से मूंग-गेहूं आदि खरीदती है। बकौल रवींद्र वो सुबह करीब ग्यारह बजे कॉलेज रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा गया। यहां दूसरी कंपनी के खाते से उसने नौ लाख रुपए निकाले जिन्हें मजबूत थैले में रखकर कार से गांधी चौक स्थित एचडीएफसी बैंक पहुंचा। यहां उसे किसी चेक के क्लीयरेंस से संबंधित जानकारी लेनी थी। यहां उसने अपनी कार कांगरवाड़ा में पार्क कर दी और थैला लेकर वो पैदल ही एचडीएफसी बैंक पहुंचा। यहां चेक क्लीयरेंस की जानकारी लेकर वो वापस कांगरवाड़ा पहुंचा, जहां उसने पहले एक गेट खोलकर पीछे की सीट पर नोटों से भरा थैला रखा, फिर वो ड्राइवर सीट पर बैठकर गाड़ी स्टार्ट करने लगा। इस बीच बाइक पर आए सवार दूसरा गेट खोलकर नोटों से भरा थैला ले भागे। हक्का-बक्का रवींद्र भी उनके पीछे भागा, लेकिन वो छू मंतर हो गए।
एक और भी था शामिल रवींद्र का कहना है कि कार लगाते समय भी वहां दो युवक ने कहा था कि यहां लगा दो गाड़ी। नोटों से भरा थैला ले जाने के बाद उसने देखा कि काले रंग की टी शर्ट पर रैकी कर रहा एक युवक भी भागा था। संभवतया वो भी उनका साथी होगा। बैंक ऑफ बड़ौदा से यहां तक उसका पीछा करने मुझे कोई नहीं दिखा। संभवतया कार पार्किंग से एचडीएफसी तक के बीच ही थैला छीनने की साजिश तैयार हुई। आमतौर पर वो पैसा लाता रहता है। यह रकम भी किसानों को देने के लिए ही निकाली थी। बाइक मकराना की है, इसके संभावित नंबर भी पुलिस को बता दिए।
पुलिस खंगालती रही सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को पुलिस कमोबेश पूरे दिन सीसीटीवी कैमरे खंगालती रही। नकाश गेट में हुई वारदात के बाद सीआई बृजेंद्र सिंह के साथ हैड कांस्टेबल शिवराम समेत अन्य पुलिसकर्मी सीसीटीवी कैमरे देखते रहे तो दोपहर बाद इसमें और पुलिसकर्मी शामिल हो गए। एएसपी राजेश मीना, सीओ विनोद कुमार सीपा के साथ जिला स्पेशल टीम के एसआई सिद्धार्थ समेत अन्य कांगरवाड़ा में फुटेज देखते रहे। इसके बाद यह सिलसिला बाइक को तलाशते गांधी चौक, दिल्ली दरवाजा समेत अन्य इलाकों में चला।
इनका कहना व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं। सरकार ने किसानों से नकद पर खरीद का सिस्टम चालू किया। ऐसे में व्यापारी बैंक से रकम निकालेंगे और गंतव्य तक ले जाएंगे। इस तरह की वारदात से व्यापारियों में डर होगा, व्यापार कैसे कर पाएंगे। इतना टैक्स देने के बाद भी वो असुरक्षित हैं।
भोजराज सारस्वत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लघु उद्योग भारती