scriptमीटर रीडिंग में फर्जीवाड़ा, मेड़ता के तीन कर्मचारी निलंबित | Fakework in meter reading, three employees of Merta suspended | Patrika News

मीटर रीडिंग में फर्जीवाड़ा, मेड़ता के तीन कर्मचारी निलंबित

locationनागौरPublished: Jan 17, 2020 09:33:47 pm

Submitted by:

shyam choudhary

प्रबन्ध निदेशक की सख्ती, जानकारी मिलते ही की कार्रवाई अपने ही घर की मीटर रीडिंग कम दर्ज कर रहे थे दो सहायक प्रशासनिक अधिकारी रीडिंग लेने वाला तकनीकी सहायक भी निलंबित

nagaur news

nagaur hindi news

नागौर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ने मीटर रीडिंग में फर्जीवाड़े के आरोप में तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। मेड़ता में कार्यरत दो सहायक प्रशासनिक अधिकारी अपने घर की मीटर रीडिंग को कम दर्ज कर रहे थे, जबकि इलाके में मीटर रीडिंग के लिए तैनात तकनीकी सहायक गलत रीडिंग कर उनकी सहायता कर रहा था। तीनों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी को जानकारी मिली थी कि मेड़ता में कार्यरत तीन कर्मचारी इस तरह का फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। मेड़ता के अधिशासी अभियंता कार्यालय में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार शर्मा के खिलाफ जांच में सामने आया कि उसने अपने घर की 28 हजार यूनिट बिजली का उपभोग बिल में दर्ज नहीं होने देकर अपने पद का दुरुपयोग किया। इसी तरह सहायक अभियंता मेड़ता कार्यालय में तैनात सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनन्त कुमार शर्मा ने करीब 15 हजार यूनिट बिजली का उपभोग छुपाया। इन दोनों के कृत्य में तकनीकी सहायक गजेंद्र कुमार प्रजापत पुत्र रामदेव ने सहयोग किया। उसने सही मीटर रीडिंग दर्ज नहीं की। तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रबन्ध निदेशक भाटी ने बताया कि इन तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो