नागौर

जयपुर से यहां पहुंचे परिवार कल्याण निदेशक, हॉस्पिटलों की जांची व्यवस्थाएं

निरीक्षण के दौरान एमसीएच विंग, मुख्य हॉस्पिटल के वार्डों की जांच की

नागौरApr 24, 2019 / 09:11 pm

abdul bari

जयपुर से यहां पहुंचे परिवार कल्याण निदेशक, हॉस्पिटलों की जांची व्यवस्थाएं

नागौर.
परिवार कल्याण निदेशक डॉ. ओ.पी. कुल्हरी ने जिला हॉस्पिटल सहित जिले के अन्य चिकित्सालयों का निरीक्षण किया। बुधवार सुबह राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में हुए निरीक्षण के दौरान एमसीएच विंग, मुख्य हॉस्पिटल के वार्डों की जांच की। इस दौरान सफाई व्यवस्था, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना आदि पर बिंदुवत समीक्षा की। इसमें सफाई व्यवस्था अपेक्षित नहीं होने पर असंतोष जताया। अन्य योजनाओं में भी बिंदुवत कुछ कमियां पाई गईं। इसके सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वार्डों में कई जगहों पर सुव्यवस्था की स्थिति अव्यवस्थित होने पर इसके सुधार के लिए कहा।
निरीक्षण के दौरान एडीशनल सीएमएचओ शीशराम चौधरी, पीएमओ डॉ. वी.के. खत्री, गुलाम हुसैन आदि मौजूद थे। निदेशक कुल्हरी ने गत मंगलवार को नावां, मीठड़ी, बूडसू आदि हॉस्पिटलों में भी जांच की। इस दौरान नावां में कुछ जांचों की संख्या कम होने पर इसे बढ़ाने और बूडसू में रखे मिले कंडम सामानों की जल्द नीलामी कराने के निर्देश दिए। उचाएडा मे गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई।
ब्लॉक सीएमएचओ को दी नसीहत
निरीक्षण के बाद परिवार कल्याण निदेशक एवं नागौर जिला प्रभारी डॉ. कुल्हरी ने कलक्ट्रेट में ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी ब्लॉक सीएमएचओ, सीएचसी प्रभारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा की। कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा को ध्यान में रखते हुए चिकित्सालय प्रभारियों को हॉस्पिटल की सफाई व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के साथ ही मुख्यमंत्री जांच एवं नि:शुल्क दवा योजना आदि पर सही तरीके से काम करने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने अस्पताल से निकलने वाले बायोवेस्ट के निस्तारण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, और कहा कि खुले में इसे फेंका जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Home / Nagaur / जयपुर से यहां पहुंचे परिवार कल्याण निदेशक, हॉस्पिटलों की जांची व्यवस्थाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.