scriptकोरोना से लोकडाउन के बीच नागौर के गगवाना गांव से आई हादसे की ये खबर | Farmer's death due to current | Patrika News

कोरोना से लोकडाउन के बीच नागौर के गगवाना गांव से आई हादसे की ये खबर

locationनागौरPublished: Mar 28, 2020 05:06:11 pm

Submitted by:

Rudresh Sharma

कोराेेेेना (Corona) से लॉक डाउन (Lock Down) के बीच नागौर से आई से बुरी खबर…

रोल (नागौर). क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते शनिवार को एक व्यक्ति की जान चली गई. जानकारी केे अनुसार रोल के निकटवर्ती गांव गगवाना में मुन्नाराम पुत्र हरदीनराम जाट उम्र 35 वर्ष अपने खेत में कार्य कर रहा था. तभी विद्युत पोल के पास लगे स्‍टैग वायर में करंट प्रवाहित हो गया. खेत में कार्य कर रहे मुन्नाराम की स्‍टैग वायर से छू जाने के कारण मौत हो गई. परिजनों ने उसे रोल चिकित्सालय पहुंचाया. जहांं उसकी मौत हो जाने से उसे पोस्टमार्टम के लिए नागौर के जवाहर लाल नेहरू अस्‍पताल भिजवा दिया गया.शहर के भामाशाह जरुरतमंदों तक पहुंचाएंंगे खाद्य सामग्री, जुटाए 15 लाखमेड़ता सिटी. कोरोना वायरस सहायता सेवा समिति की ओर से जरुरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित किए जाने को लेकर नगरपालिका के सामुदायिक भवन में रसद सामग्री के किट तैयार किए जा रहे है। किट तैयार हो जाने के बाद आगामी दो दिनों में जरुरतमंद परिवारों में वितरित किए जाएंगे। जिसकी सूची भी तैयार की गई है। रसद सामग्री वितरण को लेकर शहर के भामाशाहों ने 15 लाख के करीब सहायता राशि समिति को प्रदान की है। शहर के जरुरतमंद परिवारों में रसद सामग्री वितरण किए जाने को लेकर पालिकाध्यक्ष रूस्तम प्रिंस, पूर्व पालिकाध्यक्ष गौतम टाक, उमा शर्मा रजत, नन्दकुमार अग्रवाल ने 1-1 लाख, महेन्द्र खदाव, इंसाफ मोयल, हस्तीमल डोसी, हेमंत काबरा, प्रेमचंद-सुमेरचंद जैन, जगदीश मंत्री, गोरधन माली, नवरतनमल पंवार, वासुदेव सोनी, तेजाराम जाखड़, सुलेमान डांगावास ने 51-51 हजार, रामाकिशन माहेश्वरी, केदार बिड़ला, दुलाराम बाहेती ने 31-31, भंवरलाल बजाज 25 हजार, प्रेमराज-नरेन्द्र सेठिया घी वाले, रामसुख मुंशी, हारुन रिजवी, नथमल-सुगनचंद, पार्षद शेर मोहम्मद, कमरुद्दीन घोसी डेयरी, सुभाष अग्रवाल, लखाराम वकील, सुरजाराम-पुनाराम, छाबा टे्रडर्स, सुरेन्द्र डारा होटल, बाबूलाल सोलंकी मण्डी ने 21-21 हजार सहित कुल 15 लाख रुपए का सहयोग किया। भामाशाहों की इस सहायता राशि से जरुरतमंद परिवारों को रसद सामग्री के किट दिए जाएंगे। इसी तरह कोरोना वायरस सहायता सेवा समिति द्वारा खाद्य सामग्री के साथ-साथ शहर में विचरण करने वाले गोवंश के लिए भी प्रतिदिन चारा, पानी की व्यवस्था की जाएगी। *21 किलो खाद्य सामग्री के 1500 किट होंगे तैयार*पालिकाध्यक्ष प्रिंस ने बताया कि सामुदायिक भवन में भामाशाहों के सहयोग से सभी पार्टी, धर्म के लोग मानव सेवा को लेकर किट पैकिंग के कार्य में जुटे हुए है। उन्होंने बताया कि शहर के 1000 से 1500 परिवारों को 21 किलो का रसद सामग्री किट दिया जाएगा। प्रत्येक किट में 15 किलो आटा, 1 लीटर तेल, 1 किलो नमक, 1 किलो दाल, 1 किलो शकर, 1 किलो प्याज समेत चाय, मिर्र्च, मसाला सहित खाद्य सामग्री होगी। इसको लेकर के सूची बन गई है। सर्वे होने के बाद आगामी दो दिनों में वितरण कार्य करवाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो