scriptFarmers are not getting Girdawari and copy | गिरदावरी एप सही कराने को नागौर कलक्टर लिख चुके 16 पत्र, फिर भी समाधान नहीं | Patrika News

गिरदावरी एप सही कराने को नागौर कलक्टर लिख चुके 16 पत्र, फिर भी समाधान नहीं

locationनागौरPublished: Sep 02, 2023 12:40:33 pm

Submitted by:

shyam choudhary

पूरे प्रदेश की समस्या : किसानों को नहीं मिल रही गिरदावरी और नकल, भू-प्रबंध विभाग नहीं दे रहा ध्यान
नागौर कलक्टर पिछले 16 महीनों से लगातार भू-प्रबंध आयुक्त को लिख रहे पत्र

Farmers are not getting Girdawari and copy
Farmers are not getting Girdawari and copy

नागौर. प्रदेश में भू-प्रबंध विभाग की ओर से लागू किया गया राजस्व गिरदावरी एप पिछले काफी समय से कार्य नहीं कर रहा है, जिसके अभाव में काश्तकार न तो गिरदावरी नकल प्राप्त कर पा रहे हैं और न ही पटवारी एप के माध्यम से नकल जनरेट कर दे पा रहे हैं। गिरदावरी एप के साथ धरा एप और खसरा डॉट आरबीएएएस डॉट इन व जन सूचना पोर्टल या ई-मित्र के माध्यम से भी पिछले 4-5 वर्षों से ऑनलाइन की गई गिरदावरी नकल प्राप्त नहीं हो रही है।
विचारणीय बिन्दु यह है कि इस समस्या को लेकर नागौर जिला कलक्टर भू-प्रबंध विभाग के भू-प्रबंध आयुक्त एवं डीआईएलआरएमपी के नोडल अधिकारी को अब तक 16 पत्र लिख चुके हैं। कलक्टर डॉ. अमित यादव ने गुरुवार को 16वां पत्र लिखते हुए खरीफ फसल की गिरदावरी में आ रही समस्या से अवगत कराते हुए राजस्व अधिकारी एप एवं किसान गिरदावरी एप के अपडेटेड वर्जन अविलम्ब उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.