प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खराबा होने के बावजूद भी क्लेम नहीं मिलने पर आक्रोशित किसानों ने जायल उपखण्ड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।ग्राम कमेड़िया, गडरिया, नोसरिया, रोल व झाडेली के किसानों ने फसल बीमा कम्पनी पर क्राॅप कटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर प्रभावित काश्तकारों को बीमा क्लेम दिलाने का आग्रह किया है।
उपखण्ड अधिकारी के साथ वार्ताकिसानों की समस्या को लेकर उपखण्ड अधिकारी रविन्द्र कुमार चौधरी, जनप्रतिनिधि महावीर गोदारा, उप प्रधान तिलोकराम रोज, तहसीलदार अमीलाल मीणा ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि फसल बीमा क्लेम संबधी समस्या की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्ताव जयपुर मुख्यालय भिजवा दिया गया है।
ग्रामीण बैंक के मैनेजर को ज्ञापन
डेह . कस्बे के ग्रामीणों ने शुक्रवार को राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के मैनेजर को ज्ञापन दिया ।जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि कई किसानों के अभी तक मुआवजा राशि नहीं आई है। बैंक वालों ने बताया कि कई किसानों के बैंक के आईएफसी कोड नंबर गलत होने के कारण उनकी मुआवजा राशि नहीं आई है। ग्रामीण हुलास छाबा, छोटू सिंह उदावत ने कस्बे की बैंक के मैनेजर से इस बारे में मुलाकात की।
डेह . कस्बे के ग्रामीणों ने शुक्रवार को राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के मैनेजर को ज्ञापन दिया ।जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि कई किसानों के अभी तक मुआवजा राशि नहीं आई है। बैंक वालों ने बताया कि कई किसानों के बैंक के आईएफसी कोड नंबर गलत होने के कारण उनकी मुआवजा राशि नहीं आई है। ग्रामीण हुलास छाबा, छोटू सिंह उदावत ने कस्बे की बैंक के मैनेजर से इस बारे में मुलाकात की।
डेह में ग्रामीणों ने जीएसएस कार्यालय पर प्रदर्शन
डेह न्यूज फोटो डेह. भाजपा के आह्वान पर कस्बे के ग्रामीणों ने जीएसएस कार्यालय पर प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग की ओर से अनियमित कटौती करने से ग्रामीण परेशान है। विद्यार्थियों की परीक्षा चल रही है जिससे अध्ययन में परेशानी आ रही है। दूसरी ओर गर्मी में अघोषित कटौती से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है । ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को इस समस्या का समाधान करने के लिए ज्ञापन दिया। एईएन योगेश मोदी, जेईएन प्रकाश प्रजापत एवं सुखदेव चौधरी ने बताया कि शीघ्र ही कस्बे की लाइन अलग कर दी जाएगी जिससे कस्बे को बराबर बिजली मिलेगी, अभी पीछे से ही बिजली की कटौती चल रही है । इस दौरान रामदेव छाबा ,दौलत सिंह, अनिल ओझा, मूलाराम, हुलास छावा सहितक कई गोग मौजूद रहे।
डेह न्यूज फोटो डेह. भाजपा के आह्वान पर कस्बे के ग्रामीणों ने जीएसएस कार्यालय पर प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग की ओर से अनियमित कटौती करने से ग्रामीण परेशान है। विद्यार्थियों की परीक्षा चल रही है जिससे अध्ययन में परेशानी आ रही है। दूसरी ओर गर्मी में अघोषित कटौती से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है । ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को इस समस्या का समाधान करने के लिए ज्ञापन दिया। एईएन योगेश मोदी, जेईएन प्रकाश प्रजापत एवं सुखदेव चौधरी ने बताया कि शीघ्र ही कस्बे की लाइन अलग कर दी जाएगी जिससे कस्बे को बराबर बिजली मिलेगी, अभी पीछे से ही बिजली की कटौती चल रही है । इस दौरान रामदेव छाबा ,दौलत सिंह, अनिल ओझा, मूलाराम, हुलास छावा सहितक कई गोग मौजूद रहे।