script

पीएम किसान योजना का लाभ लेने में आगे नागाौर व जयपुर के किसान

locationनागौरPublished: Aug 10, 2019 11:38:58 am

Submitted by:

Dharmendra gaur

केन्द्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना PM- KISAN Yojna का लाभ लेने में जयपुर के किसान प्रदेश में पहले पायदान पर है। योजना में लाभार्थियों को पहली व दूसरी किश्त जारी कर दी गई है।

Farmers of Nagaur Jaipur lead in taking advantage of PM Kisan Yojna

पीएम किसान योजना का लाभ लेने में आगे नागाौर व जयपुर के किसान

योजना में नागौर दूसरे व बाड़मेर तीसरे स्थान पर, प्रदेश में 45लाख 63हजार 310 ने किया आवेदन, 33 लाख 5 हजार 84 को मिल चुकी पहली किश्त
पत्रिका एक्सक्लुसिव
धर्मेन्द्र गौड़ @ नागौर. प्रदेश में 45 लाख 63 हजार 310 लाभार्थियों में से 33 लाख 5 हजार 84 किसानों को पहली व 21 लाख 84 हजार 899 किसानों को दूसरी किश्त का भुगतान किया जा चुका है। राज्य में योजना का लाभ लेने में जयपुर पहले, नागौर दूसरे, बाड़मेर तीसरे, अलवर चौथे व भीलवाड़ा पांचवें पायदान पर है। हालांकि इस योजना की बड़ी कमी यह भी है कि इसमें भूमिहीन किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है जबकि बड़े किसानों को इसका लाभ दिया जा रहा है। Nagaur Farmer News


जैसलमेर में सबसे कम आवेदन
प्रदेश में इस योजना के अंतर्गत 45 लाख 63 हजार 310 पंजीकृत किसानों में सर्वाधिक 2 लाख 61 हजार 112 किसान जयपुर से हैं जबकि नागौर से 2 लाख 56 हजार 721, बाड़मेर में 2लाख 44 हजार 794, अलवर में 2 लाख 32 हजार 236 व भीलवाड़ा में 2 लाख 23 हजार 632 किसानों ने आवेदन किया था। प्रदेश में जैसलमेर से सबसे कम 26हजार 801 किसानों ने ही आवेदन किया। प्रदेश में आठ ऐसे जिले हैं जहां किसानों के पंजीयन का आंकड़ा एक लाख से कम है। Farmer Issue in Loksabha देश के छोटे व सीमांतों को प्रत्यक्ष रूप से आय संबंधी सहायता देने तथा उनकी निवेश व अन्य जरुरतों को पूरा करने तथा 2022 तक उनकी आय को दुगुना करने के लिए केन्द्र सरकार ने यह योजना शुरू की थी।


जिले वार आवेदन की स्थिति
जानकारी के अनुसार योजना के तहत अजमेर में 171462,बांसवाड़ा में 131027,बारां में 126188, भरतपुर में 172119, बीकानेर में 85981, बूंदी में 113136,चित्तौडगढ़़ में 148933, चूरू में 162724,दौसा में 115813,धौलपुर में 72515,डूंगरपुर में 91273, श्रीगंगानगर में 30257, हनुमानगढ में 140179, जालोर में 149717, झालावाड़ में 185568, झूंझूनु में 141005, जोधपुर में 204283, करौली में 79233,कोटा में 93519, पाली में 146563, प्रतापगढ़ में 49066,राजसमंद में 76595, सवाई माधोपुर में 110259, सीकर में 145012, सिरोही में 52055, टोंक में 157012 व उदयपुर में 166520 किसानों ने आवेदन किया है। सरकार ने जब यह योजना शुरू की उस समय दो हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को सालाना 6 हजार रुपए देने की बात कही गई थी। Nagaur farmers Issue


इनको नहीं मिलेगा लाभ
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के संसोधित सर्कुलर के बाद अब सभी भूमि मालिकों के लिए यह योजना उपलब्ध है। चुनाव से पहले किसानों के खाते में पहली किश्त के रूप में 2000 रुपए जमा कराए गए थे। केंद्र में दोबारा मोदी सरकार के चुनकर आने के बाद योजना का दायरा बढ़ाया गया। संस्थागत भूमि धारक, संवैधानिक पद संभालने वाले किसान परिवार, राज्य/केंद्र सरकार के साथ-साथ पीएसयू और सरकारी स्वायत्त निकायों के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। डॉक्टर, इंजीनियर और वकील के साथ-साथ 10 हजार रुपए से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले सेवानिवृत्त पेंशनभोगियों और अंतिम मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले पेशेवरों को भी योजना के दायरे से बाहर रखा गया है। Nagaur latest Hindi news

ट्रेंडिंग वीडियो