scriptसमर्थन मूल्य पर मूंग नहीं खरीदने का आरोप, किसानों ने मंडी गेट पर ताला लगा किया विरोध | farmers protested by locking the Mandi gate | Patrika News

समर्थन मूल्य पर मूंग नहीं खरीदने का आरोप, किसानों ने मंडी गेट पर ताला लगा किया विरोध

locationनागौरPublished: Jan 18, 2022 05:29:49 pm

Submitted by:

Rudresh Sharma

डेगाना मंडी स्थित समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर किसानों के सही मूंग भी खरीद नहीं करने का आरोप, अधिकारी बोले- नियमानुसार की जा रही खरीद

समर्थन मूल्य पर मूंग नहीं खरीदने का आरोप, किसानों ने मंडी गेट पर ताला लगा किया विरोध

डेगाना. समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर मूंग नहीं खरीदने पर किसानों ने मण्डी गेट पर ताला लगा जताया विरोध।

डेगाना. डेगाना कृषि उपज मंडी स्थित समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर सोमवार को किसानों ने ग्रेडिंग किए हुए मूंग भी समर्थन मूल्य केंद्र पर खरीद नहीं करने का आरोप लगाते हुए मंडी के मुख्य गेट पर ताला जडकऱ विरोध प्रदर्शन किया। सूचना के बाद मंडी प्रशासन सचिव यशपाल चौधरी ने मौके पर पहुंचकर किसानों से समझाइश कर दोपहर तक गेट खुलवाया। मंडी सचिव ने बताया कि यह समर्थन मूल्य खरीद केंद्र का मामला है। मंडी प्रशासन के मुख्य गेट को बंद करने से क्या होगा। इस मौके पर किसान भागुराम ओलण सिरसना, रेवतराम डारा पालियास, ऊमानाथ रावलियास, शंकर सिंह भाटी, छोटुराम आवला हिम्मतनगर, हरीराम ज्याणी हिम्मतनगर, रामनिवास मोडरिया, त्रिलोकराम पण्डवाला, मोहनराम ज्याणी हिम्मतनगर, प्रहलाद नाथ देवला आदि किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। किसानों में एक किसान ने तो आरोप लगाया कि समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र डेगाना पर मूंग उसके सही होने के बावजूद नहीं तोले जा रहे थे। आरोप है, कि मेडता मण्डी से ग्रेडिंग होकर तुलवाने लाया था। मण्डी डेगाना के दरवाजा के सामने आखिर थक हार कर अपना ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर विरोध जताया है। वहीं अधिकारियों ने कहा कि मूंग के आने पर मण्डी में ही मशीन से ग्रेडिंग होने के बाद ही माल लिया जाएगा। गुणवत्ता वाले ही मूंग की खरीद होगी, उक्त किसान ग्रेडिंग नहीं करवा रहा है, इससे एक किसान का माल बिना ग्रेडिंग के लेने से फिर सभी किसानों का विरोध होगा।
नियमानुसार की जा रही खरीद
मण्डी के समर्थन मूल्य केन्द्र पर लगातार मूंग की खरीद की जा रही है। जिसमें दिशा-निर्देशानुसार उच्च मानक गुणवत्ता के हिसाब से ही ग्रेडिंग करने के बाद ही मूंग खरीदे जा रहे है। एक किसान बिना ग्रेडिंग का माल तोलने के लिए कह रहा था, ऐसे करते तो दूसरे किसान भी बिना ग्रेडिंग का माल कहकर विरोध करेंगे। नियमानुसार खरीद की जा रही है।,कोई अव्यवस्था नहीं है।
राजूराम बेरा लेखाकार, केवीएसएस समिति व खरीद केन्द्र, डेगाना।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो