scriptबाजरे की बुवाई के लिए किसानों को नहीं खरीदना पड़ेगा बीज | Farmers will not have to buy seeds for sowing of millet | Patrika News

बाजरे की बुवाई के लिए किसानों को नहीं खरीदना पड़ेगा बीज

locationनागौरPublished: Jun 06, 2020 02:24:06 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

सीमांत किसानों को घर तक बीज पहुंचाने जाएगा कृषि विभाग , नागौर में अस्सी हजार किसानों को मिलेगा डेढ़ किलो बाजरा बीज

बाजरे की बुवाई के लिए किसानों को नहीं खरीदना पड़ेगा बीज

बाजरे की बुवाई के लिए किसानों को नहीं खरीदना पड़ेगा बीज

जीतेश रावल
नागौर. बाजरे की बुवाई के लिए इस बार किसानों को बीज नहीं खरीदना पड़ेगा। बीज के किट कृषि विभाग की ओर से मुहैया कराए जाएंगे। इसके लिए प्रदेशभर में 21 जिलों के दस लाख सीमांत किसानों का चयन किया गया है। इनमें से प्रत्येक किसान को डेढ़-डेढ़ किलो बीज निशुल्क वितरित किए जाएंगे। योजना के तहत जोधपुर, बाड़मेर व जयपुर में प्रत्येक जगह सवा लाख किसानों को लाभ मिलेगा। वहीं नागौर जिला प्रदेश के उन जिलों में शामिल है, जहां बड़ी संख्या में किसानों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। नागौर में अस्सी हजार किसानों को बीज वितरण करेंगे। इसके अलावा चूरू, सीकर, झुंझुनूं जिले ही है, जहां 75 हजार से ज्यादा किसान लाभान्वित होंगे। सबसे कम संख्या सिरोही की है, जहां महज दो हजार किसान ही फायदा ले पाएंगे।
… ताकि किसान को निशुल्क मिले
कृषि विभाग की ओर से चयनित किसानों को बाजरा बीज के किट भी घर तक पहुंचाए जाएंगे। इनको कार्यालय में बुलाने के बजाय समितियों के माध्यम से बीज ही किसान के घर तक भेजा जाएगा। इससे किसान को कार्यालय आने तक की समस्या और वाहन का खर्च भी नहीं उठाना पड़े।
किस जिले में कितना आवंटन

जिला किसान
जोधपुर एक लाख 30 हजार
बाड़मेर एक लाख 30 हजार
जयपुर एक लाख 15 हजार
चूरू 93 हजार
नागौर 80 हजार
सीकर 80 हजार
झुंझुनूं 75 हजार
अलवर 50 हजार
बीकाने र 45 हजार
अजमेर 30 हजार
जैसलमेर 30 हजार
दौसा 25 हजार
टोंक 20 हजार
भरतपुर 15 हजार
स.माधोपुर 15 हजार
हनुमानगढ़ 15 हजार
जालोर 15 हजार
पाली 15 हजार
धौलपुर 10 हजार
करौली 10 हजार
सिरोही दो हजार

ताकि किसानों को फायदा मिले…
सीमांत किसानों को बाजरा बीज के किट निशुल्क वितरित किए जाएंगे। नागौर में अस्सी हजार किसान लाभान्वित होंगे। विभाग के लिहाज से कुचामन व मेड़तासिटी दो ब्लॉक गठित है, जिसमें 40-40 हजार किट भेजे जाएंगे।
– हरजीराम चौधरी, कृषि उप निदेशक (विस्तार), नागौर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो