scriptपुत्रों ने पिता को किया घर बदर | father against son | Patrika News

पुत्रों ने पिता को किया घर बदर

locationनागौरPublished: Oct 19, 2019 11:56:26 am

Submitted by:

Sandeep Pandey

उपखण्ड अधिकारी के समक्ष लगाई गुहार, एसडीएम ने आरोपी पुत्र के खिलाफ कार्रवाई के लिए थानाप्रभारी को दिए आदेश

case

अपने पुत्र पर मारपीट व घर बदर करने का आरोप लगाते हुए एक 84 वर्षीय वृद्ध ने मौलासर थाने में लिखित शिकायत दी।

डीडवाना. अपने पुत्र पर मारपीट व घर बदर करने का आरोप लगाते हुए एक 84 वर्षीय वृद्ध ने मौलासर थाने में लिखित शिकायत दी। मामला नजदीकी ग्राम बावड़ी का है, जहां रहने वाले वृद्ध बक्षाराम ने मौलासर थाना व डीडवाना उपखण्ड अधिकारी को मामले के संबंध में लिखित शिकायत दी है। वृद्ध की शिकायत के अनुसार उसके लाखाराम व किशनलाल दो पुत्र व दो पुत्रियंा है। बड़े पुत्र लाखाराम के घर से अलग हो जाने के बाद वह छोटे पुत्र किशनलाल के साथ रहने लगा। आरोप के अनुसार किशनलाल के वृद्ध को घर से निकाल देने के बाद वह बड़े पुत्र लाखाराम के साथ रहने लगा। वृद्ध ने बताया कि एक साल बाद बड़े पुत्र ने भी उसे घर से निकाल दिया। वृद्ध के दोनों पुत्र खेत में रहते है जबकि वृद्ध इसके बाद गांव में अपने मकान में रहने लगा। यहां वृद्ध ने गुजर-बसर के लिए एक दुकान संचालित करना शुरू कर दिया। आरोप के अनुसार वृद्ध के बड़े पुत्र ने 13.10 बीघा खेत की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। सात वर्ष पहले पत्नी की मौत के बाद उसके जेवरात भी पुत्र ने हड़प लिए। वह अपने पुत्र लाखाराम से मिलने 3 अक्टूबर को ढाणी में गया। लाखाराम ने मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया। इस दौरान उसने वृद्ध के हाथ में पहनी सोने की दो अंगुठियंा व जेब में रखे 95 हजार रुपए भी छीन लिए। वृद्ध ने बताया कि उसे दो दिन तक एक कमरे में बंद करके भी रखा गया। इस दौरान लाखाराम, सुभाष, नेमाराम उसकी दुकान से किराने का सामान, कागजात व मोबाइल फोन निकाल कर ले गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, जबकि उपखण्ड अधिकारी ने भी मौलासर थानाप्रभारी को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए है।

इनका कहना

एक दिन पहले वृद्ध ने इसकी शिकायत की है। इसके बाद पुलिस जांच के लिए मौके पर गई, जहां परिवादी मिला नही। मामले की जांच की जा रही है। जांच के साथ ही जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो