scriptRAILWAY: बीकानेर-मदुरै के लिए चलेगी त्योहारी ट्रेन | Festival train will run for Bikaner-Madurai | Patrika News

RAILWAY: बीकानेर-मदुरै के लिए चलेगी त्योहारी ट्रेन

locationनागौरPublished: Oct 19, 2020 09:32:18 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

रेलवे की ओर से त्योहार सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन

FESTIVE SPECIAL TRAIN---24 स्पेशल ट्रेनें मिली कोलकाता वासियों को

FESTIVE SPECIAL TRAIN—24 स्पेशल ट्रेनें मिली कोलकाता वासियों को


नागौर. रेलवे की ओर से दीपावली त्योहार के मद्देनजर 22 अक्टूबर से बीकानेर-मदुरै-बीकानेर त्योहार सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार गाडी संख्या 06053, मदुरै-बीकानेर सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 22 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक (06 ट्रिप) में चलेगी। प्रत्येक गुरुवार को मदुरै से 11.55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 17.45 बजे बीकानेर पहुंंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 06054, बीकानेर-मदुरै सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 25 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक (06 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को बीकानेर से 15.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 18.40 बजे मदुरै पहुंचेगी। इस रेल सेवा की समय-सारणी व ठहराव बनस्थली निवाई को छोड़कर पूर्व में चल रही गाडी संख्या 22631/22632 के अनुसार ही रहेंगे। इसमें फस्र्ट एसी, सैकण्ड एसी, थर्ड एसी व पॉवर कार डिब्बे होंगे। यह पूरी तरह आरक्षित रेल सेवा रहेगी। त्योहार के दौरान आवाजाही करने के लिए यात्रियों को इन रेल सेवाओं से सुविधा मिल सकेगी।

ट्रस्ट की कार्यकारिणी गठित
नागौर. मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट जिला चेयरमैन अब्दुल वहीद मुलतानी ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों को नियुक्ति दी है।
कार्यकारिणी में वाजिद हुसैन को वाइस चेयरमैन, मोहम्मद एजाज को जिला महासचिव, मोहम्मद एहसान को सचिव, मोहम्मद असलम को सह सचिव, हाजी शराफत हुसैन को कोषाध्यक्ष, मोहम्मद इमरान लजवान को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो