7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीहड़ में फिर लगी आग, 5 घण्टे बाद कुचामन से पहुंची दमकल

नावां शहर (नागौर). उपखण्ड मुख्यालय के जाब्दीनगर रोड पर गुरुवार दोपहर को फिर एक बार आग लग गई। जिसके कारण सरकारी भूमि पर विदेशी बबूल आग की भेंट चढ़ गए।

less than 1 minute read
Google source verification
nagaur nagaur news

नावां के बीहड़ में लगी आग में जलते बबूल के पेड़।

पालिका अध्यक्ष को सुचना मिलने के बाद तुरन्त पहुंची दमकल, आग जारी

नावां शहर (नागौर). उपखण्ड मुख्यालय के जाब्दीनगर रोड पर गुरुवार दोपहर को फिर एक बार आग लग गई। जिसके कारण सरकारी भूमि पर विदेशी बबूल आग की भेंट चढ़ गए। आग इतनी भीषण थी कि करीब २ किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहीं थी। ऊंची लपटे दिखाई दे रही थी। दरअसल, जाब्दीनगर रोड पर पगल्या वाले बाबा मन्दिर परिसर से करीबन 500 मीटर दूरी पर बीहड़ में सूखे बबूल के पेड़ों में गुरुवार दोपहर ३ बजे भयंकर आग लग गई। आग के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई। लेकिन आग की सूचना पर आसपास के सैकड़ों लोगों को मौके से जुट गए। सूचना के बाद भी स्थानीय प्रशासन की लापरवाही नजर आई तथा ५ घंटे तक दमकल तक नहीं भेजी गई। जिसके कारण आग बढऩे लगी। इसके बाद में समाज सेवक मोहन नागा तथा अनेक लोगों ने पालिका के कर्मचारियों को सूचित किया तो जानकारी मिली कि नावां दमकल जयपुर सर्विस पर गई हुई है। उसके बाद में पत्रिका ने पालिका अध्यक्ष को सूचित किया तो तुरन्त प्रभाव से कुचामन से दमकल बुलाई गई और ७ बजे बाद में आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। समाचार लिखे जाने तक आग लगातार जारी रहीं तथा दमकल के प्रयास भी जारी रहे।