यह भी पढें : वीडियो : जोधपुर रेलवे ने माल लदान से एक ही दिन में कमाए 5.89 करोड़, नागौर का बड़ा योगदान 5 जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं मिर्धा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शंकरलाल जाखड़ ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के साथ आगामी 5 जुलाई से स्नातकोत्तर एवं स्नातम अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरू होंगी, जो जुलाई व अगस्त तक चलेंगी।
अंजू बनी असिस्टेंट प्रोफेसर, पांचवीं सरकारी नौकरी में चयन नागौर. आरपीएससी की ओर से शुक्रवार को घोषित असिस्टेंट प्रोफेसर (इतिहास) परीक्षा-2020 के परिणाम में अलाय की अंजू चौधरी का 29वीं रैंक पर चयन हुआ है। अंजू का गत 4 वर्षों में इस पांचवीं सरकारी नौकरी में चयन हुआ है। वर्ष 2017 में ग्रामसेवक में चयनित होने के बाद वर्ष 2018 में हुई तृतीय श्रेणी और द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा में सफलता हासिल की, जिसमें राजस्थान में द्वितीय स्थान पर प्राप्त अंजू ने अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया। इसके साथ ही गत वर्ष स्कूल व्याख्याता में चयनित हुई और वर्तमान में वे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगढ़ चूरू में सेवारत है। कृषि कार्य करने वाले अंजू के पिता खेमाराम जांगू व माता संतोष ने बताया कि बेटियों को पढ़ा लिखाकर उनके बेहतर भविष्य के निर्माण का सपना पूरा होते देख उन्हें बेहद खुशी हो रही है। वर्तमान में बेटियों का अपने पैरों पर खड़े होकर आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना आज के समाज के लिए बेहद आवश्यक है।