script

प्रदेश में पांच दिन रहेगा अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौउते का असर, जानिए, किस दिन कहां होगा असर

locationनागौरPublished: May 16, 2021 03:20:51 pm

Submitted by:

shyam choudhary

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने लगातार दूसरे दिन जारी की चेतावनी

UP Weather Update: यूपी में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, अगले दो-तीन दिनों तक खराब रहेगा मौसम

UP Weather Update: यूपी में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, अगले दो-तीन दिनों तक खराब रहेगा मौसम

नागौर. अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौउते TAUKATAE को लेकर मौसम विभाग जयपुर ने रविवार को लगातार दूसरे दिन चेतावनी जारी कर आमजन का अलर्ट किया है। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने रविवार को प्रेस नोट जारी कर बताया कि चक्रवाती तूफान तौउते TAUKATAE और तीव्र होकर अति गंभीर चक्रवाती तूफान very severe cyclone बन गया है। पिछले 6 घंटों में 11 किलोमीटर की रफ्तार से लगभग उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ा है। शर्मा ने बताया कि अति गंभीर चक्रवाती तूफान के उत्तर -उत्तरपश्चिम दिशा की ओर आगे बढऩे तथा 17 मई शाम के आसपास गुजरात तट के पोरबंदर-महुआ (भावनगर जिला) के मध्य क्षेत्र से गुजरने की संभावना है। 18 मई दोपहर या शाम के समय इस सिस्टम के कमजोर होकर डिप्रेशन के रूप में दक्षिण पश्चिम राजस्थान से प्रवेश करने की संभावना है।
मौसम विभाग की चेतावनी

तूफान का संभावित प्रभाव व सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो