scriptपंचपीरा पहाड़ी पर धधकती रही आग | Flaming fire on Panchpira hill | Patrika News

पंचपीरा पहाड़ी पर धधकती रही आग

locationनागौरPublished: Oct 24, 2018 12:19:30 am

Submitted by:

Ravindra Mishra

https://www.patrika.com/nagaur-news/

walk on fire

walk on fire

बड़ीखाटू. कस्बे की पंचपीरा पहाड़ी पर सोमवार दोपहर एक बजे के करीब लगी लाग देर रात तक धधकती रही। अंधरा छाने लगा दूर दराज के गांवों से पहाड़ी पर लगी आग नजर आने लगी तो लोगों ने एक दूसरे को फोनकर सूचना दी। कुछ ही देर में सूचना सब तरफ फैल गई। पहाड़ी पर खरगोश, तीतर, सेवली, सहित कई वन्य जीव मौजूद है। करीबन आठ घंटे से ज्यादा समय तक आग जारी रहने से कई जीव -जन्तुओं के मरने की आशंका जताई जा रही है। इस क्षेत्र में अवैध खनन कार्य भी होता है लेकिन किसी ने खननकर्ता ने आग पर काबू पाने की कोशिश नहीं की सूचना पाकर पहुंचे वनकर्मी जानकारी के अनुसार पंचपीरा पहाड़ी पर आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग के कर्मचारी आसाराम लुहार व उनके साथी बड़ी खाटू पहुंचे देर रात्रि को पहाड़ी पर चढने के साधन के अभाव में प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दी । पहुंचे तहसीलदार वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि यह पहाड़ी प्रशासन के अधीन आती है तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पटवारी से मांगी पटवारी मनोज झाजडा ने बताया कि पंचपीरा पहाड़ी प्रशसान के दायरे में आती है पटवारी ने जायल उपखंड अधिकारी कन्हैयालाल सोनगरा को आग लगने की सूचना दी तो उन्होंने तहसीलदार हनुमान सिंह, थानाधिकारी राजपाल सिंह सहित पुलिसकर्मियों को अवगत कराया। तहसीलदार ने तुरंत बड़ीखाटू पहुंचकर पहाड़ी क्षेत्र का मौका मुहायना कर मंगलवार को कार्यवाही करने की बात कही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो