script‘सकारात्मक प्रतिस्पर्धा से मिलती मंजिल’ | 'Floor meets positive competition' | Patrika News

‘सकारात्मक प्रतिस्पर्धा से मिलती मंजिल’

locationनागौरPublished: Dec 05, 2018 05:39:27 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

विद्यालय में प्रेरणापुंज कार्यक्रम

roon news

‘सकारात्मक प्रतिस्पर्धा से मिलती मंजिल’

रूण. कस्बे के सेठ जुगराज कटारिया राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान पत्रिका एवं नोडल विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को प्रेरणापुंज कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद, सेवानिवृत प्रोफेसर रामबक्ष जाट ने कहा कि सकारात्मक प्रतिस्पर्धा, भाषा का सही ज्ञान व सही शिक्षा मनुष्य को मंजिल की ओर ले कर जाती है। उन्होंने कहा कि इंसान को आगे बढऩे के लिए भाषा का सही ज्ञान होना बहुत जरूरी है। प्रतिस्पर्धा में किसी को पीछे पछाडऩे के स्थान पर स्वयं को उसके समकक्ष लाने या उसके आगे बढऩे के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच अलवर के अध्यक्ष बलदेवराम चौधरी ने कहा कि सच्ची लगन व परिश्रम से किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता जिला (अपर) एवं सेशन न्यायाधीश दीपक पाराशर ने विद्यार्थियों को विधिक सेवा की जानकारी दी। प्रधानाचार्य सतार खान ने धन्यवाद दिया। शिक्षाविद भंवरलाल मेहरिया और व्याख्याता रामेश्वरलाल ग्वाला ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में रूण की सिहडदेव माध्यमिक शिक्षण संस्थान, सरस्वती बाल विद्या मंदिर ,राजस्थली शिक्षण संस्थान, संस्कार माध्यमिक शिक्षण संस्थान रूण सहित भटनोखा की सरकारी स्कूल और खजवाना के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, न्यू विद्यास्थली और कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भाग लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो